पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर को विश्वसनीय सूत्रो से पता चला था कि जनपद बहराइच मे जहरखुरान का गिरोह सक्रिय है जो दिनांक 7/8.04.2019 को बहराइच बस स्टैण्ड दो व्यक्ति हनीफ पुत्र छोटे व जाबिर पुत्र निसार निवासीगण चन्द्रपुर थाना धौरहरा जनपद खीरी को चाय मे नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था, नशे मे हो जाने के बाद जाबिर को रेलवे क्रासिंग के पास धकेल दिये थे तथा दूसरे व्यक्ति हनीफ को खुटेहना के पास जान मारने कि नियत से चलती गाड़ी से फेक दिये थे जिससे हनीफ कि मृत्यु हो गयी थी तथा उनके सामान पैसा व लकड़ी काटने की स्वचलित मशीन ले लिये थे।जिसके सम्बन्ध मे मृतक के परिजन द्वारा थाना पयागपुर मे मु0अ0सं0 143/19 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था ।उक्त गिरोह द्वारा ही दिनांक 29.04.2019 को लुधियाना से मजदूरी कर लौट रहे कृष्ण कुमार सिंह पुत्र स्व0 जगदम्बा सिंह निवासी बैसन पुरवा दा0 ऐलो थाना पयागपुर जनपद बहराइच को गोण्डा बस स्टैन्ड से पयागपुर ले जाने हेतु टाटा सूमोगोल्ड वाहन सं0 UP 32 EC 8430 मे बैठाकर लाया गया था तथा रास्ते मे कही चाय मे नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया था तथा उसका सामान, पैसा, मोबाइल चुरा लिया गया था इस सम्बन्ध मे वादी गुरू प्रसाद सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह ग्राम उपरोक्त द्वारा मु0अ0सं0-173/19 धारा 328/379 भादवि थाना विशेश्वरगंज मे पंजीकृत कराया गया था । इन घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक पयागपुर की संयुक्त टीम बनाई गयी थी ।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री नरेश सिंह के निकट पर्वेक्षण मे निरीक्षक मनीष कुमार पाण्डेयस्वाट टीमव थाना पयागपुर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेयद्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 03.05.19 को पयागपुर-हुजूरपुर बार्डर पर स्थित नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान समय 20.05 बजे टाटा सूमो गोल्ड चार पहिया वाहन के साथ 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था । मौके से मुख्य सरगना कृष्ण मोहन तिवारी उर्फ बब्बू तिवारी पुत्र कमला प्रसाद तिवारी निवासी नरायन पुर माफी थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया था उसी दिन से टीम द्वारा इस अपराधी की सघनता से तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक 05.05.2019 को समय बजे 01.55 बजे इकौना नहर पुलिया के पास अपने एक साथी रक्षाराम पुत्र रंगीलाल निवासी जालेपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा के साथ अपने चार पहिया वाहन वैगनार के साथ गिरफ्तार किया गया । ज्ञातव्य है कि दिनांक 7/8.04.2019 को कृष्ण मोहन तिवारी उपरोक्त द्वारा हीअपने दो साथियों मोईन पुत्र मोबीन व साबिर अली पुत्र स्व0 रमजान निवासीगण बदलीपुरवा दा0 भौका थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा के साथ मिलकर उपरोक्त घटना को अन्जाम दिया था । यह अभियुक्त मण्डल के टाप 15 अपराधियों की सूची मे सूचीबद्ध है।
अपराध कारित करने का तरीकाः-
गिरोह के साथबस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि जगहो पर अपने निजी वाहन के साथ मौजूद रहते है ऐसे व्यक्ति को शिकार बनाकर अपनी गाड़ी पर बैठा लेते जो इनके झाँसे मे आ जाते है। गाड़ी के अन्दर इनके ही साथी सवारी के रुप मौजूद रहते है । कुछ दूर चलने के बाद चाय/कोल्ड ड्रीकं पीने के बहाने गाड़ी को रोकते है । सभी लोग चाय / कोल्ड ड्रीकं पीते है जिनके साथ घटना कारित करना होता है उनके चाय /कोल्ड ड्रीक मे अपने पास रखे नशीली पावडर को चतुराई से डाल देते है । जिसके कारण थोड़ी ही देर मे वह व्यक्ति नशे मे हो जाते है उनका पैसा, मोबाइल व सारा समान अपने कब्जे मे लेकर उस व्यक्ति को सून सान जगह देखकर धक्का देकर गाड़ी से गिरा देते है । पूछ ताछ मे यह भी बताये कि हम लोग लखनऊ, बाराबंकी, गोण्डा, बहराइच, फैजाबाद कई जनपदो मे घूम-घूम कर ऐसी घटना कारित करते है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-
1.कृष्ण मोहन तिवारी उर्फ बब्बू तिवारी पुत्र कमला तिवारी निवासी नरायनपुर माफी थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
2.रक्षाराम पुत्र रंगीलाल निवसी जालेपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
बरामद माल का विवरणः-
1.एक अदद चार पहिया वाहन वैगनार कार सिल्वर कलर 2.02 अदद नम्बर प्लेट भिन्न-भिन्न नम्बर
3.180 ग्राम नशीला अल्फाजोलम पाउडर 4.एक अदद नाजायज चाकू
5.01 अदद मोबाइल (मृतक हनीफ ) सम्बन्धित मु0अ0सं0-143/19 धारा 302/201/328/379/411/34 भादवि थाना पयागपुर
6.1250 रु/- नगद (सम्बन्धित मुकदमा थाना पयागपुर व विशेश्वरगंज )
पंजीकृत अभियोगः-
1.मु0अ0सं0- 143/19 धारा 302/201/328/379/411/34 भादवि थाना पयागपुर बहराइच । 2.मु0अ0सं0- 173/19 धारा 328/379/411 भादवि थाना विशेश्वरगंज बहराइच ।
3.मु0अ0सं0- 168/19 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना पयागपुर बराइच । 4.म0अ0सं0- 171/19धारा 8/21/22 NDPS ACT थाना पयागपुर बहराइच ।
5.मु0अ0सं0- 172/19 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना पयागपुर बहराइच । 6.मु0अ0सं0-173/19 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना पयागपुर जनपद बहराइच ।
अभियुक्तकृष्ण मोहन तिवारी उर्फ बब्बू तिवारी उपरोक्त का पूर्व का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-43/03 धारा 294/323/352 504/506 भादवि थाना खरगूपुर गोण्डा । 2.मु0अ0सं0-20/05 धारा 457/380 भादवि थाना खरगूपुर गोण्डा ।
3.मु0अ0सं0-88/05 धारा 110 (जी) सी0आर0पी0सी0 थाना खरगूपुर गोण्डा । 4.मु0अ0सं0-101/05 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना खरगूपुर गोण्डा ।
5.मु0अ0सं0-95/06 धारा 110 (जी) सी0आर0पी0सी0 थाना खरगूपुर गोण्डा । 6.मु0अ0सं0-22/06 धारा 110 (जी) सी0आर0पी0सी0 थाना खरगूपुर गोण्डा ।
7.मु0अ0स0-29/07 धारा गुण्डा एक्ट थाना खरगूपुर गोण्डा । 8.मु0अ0सं0-133/07 धारा 4/10 गुण्डा एक्ट थाना खरगूपुर गोण्डा ।
9.मु0अ0सं0-134/07 धारा 8/20 NDPS ACT थाना खरगूपुर गोण्डा । 10.मु0अ0सं0-51/08 धारा 110 (जी) सी0आर0पी0सी0 थाना खरगूपुर गोण्डा ।
11.मु0अ0सं0-95/08 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना खरगूपुर गोण्डा । 12.मु0अ0सं0-96/08 धारा 4/25 आयुध अधि0 भादवि थाना खरगूपुर गोण्डा ।
13.मु0अ0सं0-59/09 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना खरगूपुर गोण्डा । 14.मु0अ0सं0-95/08 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना खरगूपुर गोण्डा ।
15.मु0अ0सं0-260/13 धारा 328/379 भादवि जी0आर0पी0 गोण्डा । 16.मु0अ0सं0-261/13 धारा 8/21/22 NDPS ACT थाना जी0आर0पी0 गोण्डा ।
17.मु0अ0सं0-359/17 धारा 328/379/411 भादवि जी0आर0पी0 गोण्डा । 18.मु0अ0सं0-369/17 धारा 328/379/411 भादवि जी0आर0पी0 गोण्डा ।
19.मु0अ0सं0-273/18 धारा 487/380भादवि थाना को0नगर गोण्डा ।
गिरफ्तार करने वाली स्वाट टीम विवरणः-
1. निरीक्षक श्री मनीष कुमार पाण्डेयस्वाट टीम बहराइच । 2. मुख्य आरक्षी काजी अफजाल अख्तर स्वाट टीम बहराइच ।
3. आरक्षी जितेन्द्र यादव स्वाट टीम बहराइच । 4. आरक्षी ज्ञान बहादुर सिंह स्वाट टीम बहराइच ।
5. आरक्षी सुनील यादव स्वाट टीम बहराइच । 6. आरक्षी नवनीत मिश्र स्वाट टीम बहराइच ।
7. आरक्षी मोहम्मद अख्तर स्वाट टीम बहराइच। 8. आरक्षी रवि प्रताप यादव सर्विलांस सेल बहराइच ।
9. आरक्षी प्रदीप कुमार सर्विलांस सेल बहराइच । 10. आरक्षी नितिन अवस्थी सर्विलांस सेल बहराइच ।
गिरफ्तार करने वाली थाना पयागपुर टीम विवरणः-
1.प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय थाना पयागपुर बहराइच । 2.उ0नि0 गौरव सिंह थाना पयागपुर बहराइच ।
3.हे0का0 राधेश्याम सिंह थाना पयागपुर बहराइच । 4.का0 अमरेन्द्र थाना पयागपुर बहराइच ।
प्रकरण का खुलासा करने पर डीआईजी महोदय द्वारा टीम को 10000 रुपए के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
*जर्नलिस्ट -कैलाश नाथ राना news writers बहराइच*
Commenti