पैसा मांगने पर लेवर व ठेकेदार को गाली गलौज व जान से मरवा देने की धमकी
मामले की शिकायत सदर कोतवाली में करने के बाद भी नहीं मिला न्याय
लेबर इंस्पेटर व पुलिस की सांठ-गांठ से फैक्ट्री मालिक डाल रहा मजदूरों के हको पर डाका
स्कूली छात्रों को बीमारियों की सौगात बाँट रही दीपक प्लाईवुड फैक्ट्री
मुनीम व फैक्ट्री मालिक की गठजोड़ से फर्जी रजिस्टर पर अंकन कर मजदूरी का लाखों रुपया हड़पा
जितेन्द्र सिंह/नित्यानंद बाजपेयी
लखीमपुर-खीरी।एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार मजदूरों की बेहतरी के लिए दर्जनों सरकारी योजनाएं संचालित कर पैसा पानी की तरह बहा रही है वहीं उन्ही की सरकार ने जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की सांठ-गांठ या यूं कहें कि संरक्षण के चलते फैक्ट्री मालिक अपने धन बल की दम पर मजदूरों के हकों पर डाका डालते हुए बिना पगार के बेगार करवा रहे हैं। और प्रशासन शिकायत के बाद भी कान बंद किए हुए फैक्ट्री मालिक के साथ गलबैहिया करते देखे जा रहे हैं। और मजदूर व ठेकेदार पगार के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को विवश दिख रहे हैं ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मिदनिया गढी में माधव चिल्ड्रन एकाडमी के पास लगी प्लाईवुड फैक्ट्री दीपक लैमिनेशन में देखने को मिला है। जहां पर काम करने वाले ठेकेदार सुनील गौड व लेवर रामनरेश शुक्ला सहित दर्जनों लोगों की मजदूरी का 1,20,000 हजार रुपये हड़पने मामला प्रकाश में आया है। ठेकेदार सुनील ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर को दिए गए प्रार्थना पत्र में मजदूरी का पैसा न देने वाले मालिक दीपक अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए है। सुनील की मानें तो वह विगत 4 साल से इस फैक्ट्री को लेबर सप्लाई करता आ रहा है।और ठेकेदारी प्रथा पर प्लाई बनाने का काम भी करता आ रहा है। गत माह मार्च में उसकी मजदूरी का लगभग 14000 रुपया व माह अप्रैल का लगभग 90,000 हजार रुपये जो फैक्ट्री मालिक दीपक अग्रवाल व मुनीम गौतम द्वारा रजिस्टर मे फर्जीवाड़ा करके डकार लिया गया।सुनील व कई अन्य लेवरो द्वारा जब अपनी पगार का पैसा मांगा तो दीपक अग्रवाल व मुनीम गौतम ने अश्लील गालिया देना शुरू कर दिया और यह कहते हुए प्लाईवुड फैक्ट्री से भगा दिया कि भाग जाओ अन्यथा तुम्हे मरवा कर लाश को गायब करा दूंगा।
Comentários