top of page
© Copyright

बसपा अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती की कर्मभूमि पर हुई विशाल रैली

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

अम्बेडकर नगर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती की कर्मभूमि पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।



बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती की कर्मभूमि, संघर्ष भूमि उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर,

जहाँ से बहन जी तीन-तीन बार सांसद और विधायक रहीं हैं,

ऐसी पावन धरती पर आज बहन कुमारी मायावती जी ने लाखों की तादाद में समर्थकों कार्यकर्ताओं को अतिविशाल महारैली में संबोधित किया,


बहन जी के रैली स्थल पर आने पर समर्थकों ने दोनों हाथ ऊपर उठकर मान्य बहन जी का जोरदार स्वागत किया, बहन जी को बीएसपी प्रत्याशी ने बीएसपी का चिनाव चिन्ह "हाथी" देकर स्वागत किया,

इस अवसर पर आकाश आनंद, एवं सतीश चंद्र मिश्रा का फूलो का बुके देकर जोरदार स्वागत किया,

बहन जी ने बीएसपी समर्थकों से चुनाव वाले दिन बीएसपी के प्रत्याशियों को भारी तादाद में वोट देकर विजय बनाकर देश की संसद में भेजने की विनर्म अपील की,

बहन जी को सुनने पहुँचें बड़ी तादाद में समर्थकों ने बहन जी के निवेदन को स्वीकारते हुए दोनों हाथ ऊपर उठाकर बहन जी को वादा किया की वह अधिक से अधिक प्रत्याशियों को जीताकर देश की संसद में भेजने का कार्य करेंगे,


बाबा साहेब डॉ भीमराव जी आंबेडकर अमर रहें, कांशीराम साहब अमर रहें,

बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद,

बहन कुमारी मायावती जिंदाबाद के नारों की गूंज सुनाई पड़ी,


रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ

24 views0 comments

Comments


bottom of page