लोकसभा में तीन तलाक विरोधी विधेयक पर चर्चा से पहले गुरुवार को कांग्रेस ने सांसदों की बैठक बुलाई है, जिसमें तीन तलाक मामले पर पार्टी के रुख पर निर्णय होने की संभावना है। बता दें कि कांग्रेस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2018 पर होने वाली चर्चा में वह भाग लेगी।
इस मामले पर कांग्रेस का रुख पूछे जाने पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अभी यह तय है कि हम इस विधेयक पर चर्चा में भाग लेंगे। पार्टी का रुख गुरुवार को सुबह होने वाली बैठक में तय होगा। कांग्रेस पिछले हफ्ते तीन तलाक विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेने के लिए राजी है। लोकसभा में गुरुवार को जब मुस्लिम महिला विवाह अधिकार सरंक्षण विधेयक-2018 चर्चा के लिए लाया गया तो सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुधाव दिया कि इस पर अगले हफ्ते चर्चा कराई जाए।
इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष से आश्वासन मांगा कि उस दिन बिना किसी बाधा के चर्चा होने दी जाएगी। इस पर खड़गे ने कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस विधेयक पर 27 दिसंबर को चर्चा कराइए। हम सभी इसमें हिस्सा लेंगे। हमारी पार्टी और अन्य पार्टियां भी चर्चा के लिए तैयार हैं।
Comentários