top of page
© Copyright

चुनाव आयोग 8 बुथो पर करायेगा दुबारा मतदान 6 मई को होगा मतदान शाहजहांपुर

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



शाहजहांपुर जिले में चुनाव आयोग के आदेश पर चार तहसीलों के आठ मतदान केन्द्रों पर 6 मई को पुनर्मतदान के आदेश दिए | इस सम्बन्ध में आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को आदेश जारी किए

जिले में 29 अर्प्रैल को संपन्न हुई मतदान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वी0 वी पैड में खराबी के चलते मतदान प्रभावित होने की शिकायत सभी उम्मीदवारों द्वारा की गई थी जिसका सज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने 8 मतदान केन्द्रों पर दुबारा चुनाव का दिया आदेश दिए है मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया आयोग के आदेश पर मतदान केंद्र 289 सेठ सिया राम इंटर कॉलेज जलालाबाद , तहसील तिलहर के मतदान केंद्र बूथ नंबर 68 एल बी जे पी इंटर कॉलेज तथा बूथ नंबर 327 प्राथमिक पाठशाला रहदेवा इसके साथ ही तहसील पुवायां के बूथ नंबर 368 जूनियर हाई स्कूल पोयम वह भूत नंबर 351 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विवेकानंद दक्षिणी व तहसील ददरौल में मतदान केंद्र 140 प्राथमिक पाठशाला नगला बनवारी बूथ संख्या 255 प्राथमिक पाठशाला राम खेड़ा बाबू संख्या 371 प्राथमिक पाठशाला कटिया में 6 मई को पुनर्मतदान होगा।

6 views0 comments

Kommentare


bottom of page