top of page
© Copyright

नया भारत बनाएगा महागठबंधन ,सपा सुप्रीमो को मुकुट, गदा और तलवार भेंट की गई। बहराइच

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



बहराइच। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गेंद घर के मैदान से भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा यूपी के बाबा मुख्यमंत्री पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हम दो दल से मिल जाये तो महामिलावटी और अड़तिस दलो से भाजपा मिल जाये तो उसे क्या कहेंगे। उन्होंने कहा कि सपा बसपा रालोद ने भाजपा की ऐसी नींद उड़ा दी है कि उन्हें 2014 के एक भी वादे याद नही आ रहे है। उन्होंने पूछा कि किसानों की कौन सी फसल का मूल्य डेढ़ गुना किया गया। यूरिया की बोरी से पांच किलो यूरिया ही चुरा ली गयी है। गांव-गांव जो गैस सिलेण्डर भेजे गए उसे कोई दोबारा भरा ही नही पाया और उसमें भी घटतौली की गई। हमारे प्रधानमंत्री का भाषण शौचालय से शुरू होता है और शौचालय पर ही खत्म। किसी भी शौचालय में पानी की व्यवस्था है ही नहीं। हमने समाजवादी पेंशन शुरू की थी उसे भी बंद कर दिया गया। दिल्ली सरकार की योजनाए ही गलत है। एक लाख बीस हज़ार में घर नही बन सकता। हमारी सरकार आयी तो चाहे चार पांच लाख रुपये देना पड़े दूंगा। उन्होंने कहा कि जो शौचालय नही बना पाए वो नया भारत क्या बनायेगे। गठबन्धन सरकार नया प्रधानमंत्री देने जा रहा है जो नया भारत बनाएगा। उन्होंने कहा कि रुपया काला या सफेद नही होता। नोटबन्दी से कौन सा भ्रष्टाचार बन्द हुआ है। गरीबो का पैसा शराब वाला लेकर भाग गया।

              सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर नफरत फैलाकर खाई पैदा करने और डराकर राजनीती करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इनकी चाय नशे वाली है। यूपी के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री कहते है कि संविधान न होता तो ये भैस चरा रहे होते। उन्होंने कहा कि हम तो गाय भैस वाले है दूध से काम चला लेंगे पर यदि संविधान ने होता तो आप कही घण्टा बजा रहे होते। उन्होंने कहा कि बाबा कहते है कानून व्यवस्था ठीक करनी हो तो ठोक दो। मुख्यमंत्री की ठोको नीति हमारे एक एमपी के समझ मे आ गयी। उन्होंने कहा कि गठबंधन का मुख्य उद्देश्य केवल चौकीदार हटाना नही चौकीदार की चौकी छीननी है। क्योंकि पांच साल में हरदिन एक जवान शहीद हो रहा है और ये कहते है कि हमने आतंकवाद रोक दिया है। उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री पर इतनी धाराए लगी है कि आप कल्पना नही कर सकते। अगर मौका मिला तो कुछ न कुछ तो हम करेगे ही। उन्होंने कहा कि बनारस में जो सरकार एक सिपाही से घबरा जाए और उसका नामांकन रद्द करा दे वो आतंकवाद से क्या लड़ेगी। अखिलेश यादव ने बहराइच लखनऊ मार्ग को चौड़ा करने का भी वादा किया है। समारोह स्थल पर उन्हें मुकुट तलवार और गदा आदि भेट की गई। रैली को सफल बनाने में पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह उनके सहयोगी अब्दुल मन्नान, डॉ राजेश तिवारी, मेराज अहमद, आबाद अहमद का बड़ा योगदान रहा।


रिपोर्ट कैलाश नाथ राना बहराइच

13 views0 comments

Comentarios


bottom of page