top of page
© Copyright

शाहजहाँपुर सुसाइड नोट में लिखा, मम्मी पापा की इंसल्ट होते नही देख सकता और लगा ली फांसी

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

-एसपी की अपीलः बच्चों पर पढ़ाई को लेकर किसी तरह का दबाव न बनायें




शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक हाई स्कूल के छात्र ने फेल होने के डर से कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले छात्र ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें आत्महत्या का कारण मैथ का पेपर खराब होना बताया, सुसाइड नोट में लिखा था, कि उंगली में चोट होने के कारण मैथ का पेपर खराब हुआ है। इसलिए वह फेल हो सकता है। फेल होने पर परिवार की इंसल्ट होगी। वह मम्मी पापा की इंसल्ट होते नही देख सकता। घटना शनिवार की है, जब थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी कृष्ण गोपाल के 17 वर्षीय पुत्र अनुराग कठेरिया का शव कमरे में फंदे पर लटकता मिला। अनुराग कठेरिया सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध डॉन एंड डोना कान्वेंट स्कूल में हाईस्कूल का छात्र था। शनिवार सुबह जब काफी देर तक अनुराग कमरे से बाहर नही आया तो परिजनों ने जाकर देखा, कमरा अंदर से बन्द था। अनहोनी की आशंका में कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया। कमरे में अंदर जाकर देखा तो अनुराग का शव फंदे से लटक रहा था। पास में ही सुसाइड नोट पड़ा था। जिसमें आत्महत्या का कारण मैथ का पेपर खराब होना बताया गया, सुसाइड नोट में लिखा था, कि उंगली में चोट होने के कारण मैथ का पेपर खराब हुआ है। इसलिए वह फेल हो सकता है। फेल होने पर परिवार की इंसल्ट होगी। वह मम्मी पापा की इंसल्ट होते नहीं देख सकता है। साथ ही यह भी लिखा कि पापा आप शराब न पीना। आपको मेरी कसम। मम्मी से कभी मत लड़ना। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू कर दी। लेकिन परीजनो ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के मुताबिक पांच मई को रिजल्ट आना था। अनुराग को फेल होने का डर था। डिप्रेशन के चलते उसने आत्महत्या कर ली। इधर, पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वह बच्चों पर पढ़ाई को लेकर किसी तरह का दबाव न बनायें। बच्चों का रिजल्ट जैसा भी आए उनको प्रोत्साहित करने की जरूरत है। बच्चे डर की वजह से ऐसे कदम उठा लेते है। एसपी का कहना है कि छात्र के आत्महत्या के मामले मे जांच की जा रही है।

पंकज सक्सेना की वॉल से

9 views0 comments

Comentarii


bottom of page