top of page
© Copyright

रतलाम पुलिस ने पांच वर्षीय फैजान, हत्याकांड का खुलासा शनिवार को कर दिया। फैजान का अपहरण कांड एमपी

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

एमपी रतलाम पुलिस ने पांच वर्षीय फैजान, हत्याकांड का खुलासा शनिवार को कर दिया।



फैजान का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी।

डीआईजी गौरव राजपूत ने पञकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वारदात को मृतक फैजान के पड़ोसी सोहेल उर्फ मोनू पिता अल्ताफ अंसारी और इसकी बहन कशमीरा ने अंजाम दिया है। जिन्हे गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ धारा 302,201,377 भादवि और 5 आई, एम, 6 पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया हैं।

7 views0 comments

Comments


bottom of page