top of page
© Copyright

सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली टैंपो पर चढ़ी, चालक घायल शाहजहांपुर थाना सदर बाजार क्षेत्र

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक तेज रफ्तार सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली सवारियों से भरे टैंपो पर चढ़ गई। इससे टैंपो चालक घायल हो गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना आज सुबह करीब सात बजे की है, जब गर्वमेंट इण्टर कालेज तिराहे पर एक टैंपो सवारियों का इंतजार कर रहा था। उस टैंपो पर कुछ सवारियां भी बैठी हुई थी। इसी बीच कचहरी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टैंपो का जोरदार टक्कर मार दी, यही नहीं ट्रैक्टर की स्पीड इतनी तेज थी, ट्रैक्टर टैंपो पर चढ़ गया। इस हादसे में टैंपो चालक अनिल कुमार को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया, मौके पर भीड़ लग गई। इसी बीच मौका देखकर चालक ट्रैक्टर ट्राॅली छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह लोगों की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली को हटाया गया। टैंपो चालक अनिल कुमार ने बताया सुबह सात बजे जीआईसी तिराहे पर सवारियों का इंतजार कर रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर ट्राली टक्कर मारते हुए टैंपो पर चढ़ गई, गनीमत रही कि सवारी और वो बाल बाल बच गये। घटना के समय ट्रैफिक पुलिस का कोई सिपाही मौजूद नहीं था।

8 views0 comments

Comments


bottom of page