भय मुक्त मतदान व लोगों की सुरक्षा को किया गया फ्लैग मार्च जरवल बहराइच
दिनांकः 01.05.2019
आगामी लोकसभा चुनाव शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद बहराइच के निम्नलिखित थानों द्वारा केन्द्रीय अर्धसैनिक बल व थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से जनपद के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया व लोगो को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । जिसमें थाना विशेश्वरगंज में धनुही पुरैना बाजार, गंगवल बाजार व कस्बा विशेश्वरगंज, थाना जरवल में मीरगंज जरवल बाजार हरचंदा में, थाना हरदी के पीपरी मोहन, रमपुरवा, महसी, महाराजगंज, कपूरपुर गाजी चौराहा नसीरपुर हिन्दूपुरवा में थाना को0 देहात के चौखड़िया जमलाजोत, ताज खुदाई, भोगीयाजोत भगवानपुर में किया गया ,थाना फखरपुर में सहिबा महिपालपुर, असियारापुर, कुण्डासपारा ,सरायकाजी, रसुलपुर बेल्भरी, रसूलपुर, परसेण्डी, थाना बौण्डी के खैराबाजार नंदवल, अमवा चैतारपुर, रैताबाजार, बौंण्डी, थाना नबावगंज के कस्बा नवाबगंज निम्नहारा, होलिया, समतलिया, गुल्हरिया ,जानकीगाँव ,अवधूतगाँव, थाना रामगाँव के द्वारा मिर्जापुर, तमाचपुर, खैरटिया, नेवादा, बलवापुर थाना कैसरगंज द्वारा मंगलमेंला, गोड़हिया नं-04, लखनपुरवा, बदहिया, चिलवा, पौना रोड थाना रिसिया द्वारा बड़गावा, पुरे अलदखाँ, हुसैनपुर, भोपतपुर थाना हुजूरपुर में कस्बा हुजूरपुर, भग्गड़वा बाजार, पैना, देवीदास पुर नरैरा हुजूरपुर आदि स्थानो पर किया गया!
जरवलरोड थाना प्रभारी नवीन कुमार मिश्रा ने बताया की मतदाताओं को किसी प्रकार का कोई भय ना हो इसलिए उनकी पूरी सुरक्षा का कड़ा प्रबंध किया गया हैं। जिससे कि मतदाता स्वतंत्र रूप से बगैर किसी डर के पोलिंग बूथ पर जाकर अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जो पोलिंग बूथ अति संवेदनशील है उस पर कड़ी निगाह रखी जाएगी।
रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच
Comments