top of page
© Copyright

अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर तंज, अब अच्छे दिन का नारा क्यों त्यागा?

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान पार्टियों के एक दूसरे पर जुबानी हमले जारी है। इस क्रम में रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने मोदी से सवाल किया कि वह अब चुनाव में कभी विकास या अच्छे दिनों की बात क्यों नहीं करते। अखिलेश ने मोदी पर अपने कामों की जगह विपक्ष, विदेशी दुश्मन आदि की बात करने का भी आरोप लगाया है।


रविवार को अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'विकास पूछ रहा है: प्रधान जी कभी जनता की बात करेंगे या नहीं? वो कभी विपक्ष की बात करते हैं, कभी विदेशी दुश्मन की और कभी अपने मन की। इन सबके नाम पर वो ताली पीटकर नाटक करते हैं, लेकिन कभी अपने काम पर ताली क्यों नहीं बजाते?


इस बार उन्होंने ‘अच्छे दिन’ का नारा क्यों त्याग दिया?' अखिलेश ने इस ट्वीट के साथ दो फोटोज भी पोस्ट की हैं। एक तस्वीर में अखिलेश पत्नी डिंपल के साथ खड़े हैं। वही दूसरी तस्वीर में समाजवादी पार्टी के समर्थकों को दिखाया गया है। ये तस्वीर कन्नौज में महागठबंधन की रैली के दौरान की है।

रिपोर्ट -देवेंद्र प्रताप सिंह कुशवाह ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश

22 views0 comments

Comments


bottom of page