शाहजहाँपुर बसपा सुप्रीमो मायावती का पूर्व मंत्री पूर्व सांसद राममूर्ति सिंह वर्मा गठबंधन प्रत्याशी अमर चन्द्र जौहर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां पूर्व विधायक राजेश यादव ने हाथी की मूर्ति भेंटकर स्वागत किया।
शाहजहांपुर: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज गुरूवार को शाहजहांपुर -27 लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अमर चन्द्र जौहर के पक्ष मेंं एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं। बसपा सुप्रीमों ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की काग्रेस भाजपा के वादे हवा हवाई है।
बसपा सुप्रीमों मायावती बरेली मोड़ स्थित मैदान में गठबंधन के प्रत्याशी अमर चन्द्र जौहर के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्वाधिक समय तक केन्द्र व कई प्रदेशों में शासन करने वाली कांग्रेस ने देश को ठगा है। कांग्रेस अपनी देश विरोधी नीतियों की वजह से देश और कई प्रदेशों की सत्ता से बाहर हुई है। गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस के शासनकाल में न तो गरीबी दूर हुई और न ही बेरोजगारी दूर हुई। कांग्रेस शासनकाल में सबसे ज्यादा रोजी रोटी की तलाश के लिये उत्तर प्रदेश से पलायन करने को मजबूर हुआ।
बसपा सुप्रीमों ने कहा कि बाबा साहब डॉO भीमराव आंबेडकर ने आरक्षण दिया लेकिन कांग्रेस सरकार ने पूरा कोटा जारी नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब दलितों और पिछड़ों का उत्पीड़न कम नहीं हुआ तब मजबूरन कांशीराम जी को बसपा पार्टी बनानी पड़ी।
बसपा सुप्रीमों यहीं नहीं रूकीं उन्होंने मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि भाजपा की नाटकबाजी और जुमलेबाजी को देश की जनता समझ चुकी है। मोदी ने गरीबों, मजदूरों, महिलाओं, दलितों व मुस्लिमों को अच्छे दिन का सपना दिखाकर ठगा है। भाजपा सरकार ने सिर्फ उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को मालामाल किया है। उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि वह किसी भी कीमत पर आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे लेकिन उसका पूरा लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में गैर सरकारी संस्थाएं हावी हैं। सच्चर कमेटी की सिफारिशों को भी लागू नहीं किया गया है। ऊंची जाति के गरीबों और मजलूमों की भी स्थित में कोई भी सुधार नहीं हुआ है। नोटबंदी व जीएसटी से के देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ी है। देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं हैं।
बसपा सुप्रीमों मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बरसते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में आवारा पशुओं ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है। नौकरियों में आरक्षण का कोटा भी पूरा नही हुआ है और भाजपा बरोजगारी मिटाने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए सीबीआई और ईडी का दुरूपयोग किया ठीक उसी तरह भाजपा भी सीबीआई व ईडी का दुरुपयोग कर रही है।
सुश्री मायावती ने जनसभा में मौजूद लोगों को ओपिनियन पोल और मीडिया की बातों पर अधिक ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी कीमत तक गिर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के घोषणा-पत्र मात्र देश की जनता को मूर्ख बनाने के लिये हैं। हमारी पार्टी घोषणा पत्रों पर काम नहीं करती। हम कहने में कम और काम करने में ज्यादा यकीन रखते हैं। भाजपा की मोदी सरकार ने पिछले चुनावी घोषणापत्र में जो वादे किए थे वह भी मात्र एक चुनावी वादा ही था। मोदी सरकार ने जो सभी को 15 लाख देने का वादा किया वह भी जुमलेबाजी साबित हुआ। कांग्रेस ने गरीबों को लुभाने के लिए 72 हजार रुपये देने का वादा किया है। हमारी सरकार बनी तो युवाओं को सरकारी व गैरसरकारी क्षेत्रों में नौकरियां देंगे ताकि गरीबी का स्थायी हल हो सके। हम खैरात नहीं रोजगार देने की बात करते हैं। भाजपा और कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।
जनसभा में सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी अमरचन्द्र जौहर, बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा, मायावती के भतीजे आकाश आन्नद , पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा, पूर्व विधायक राजेश यादव सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान, पूर्व मंत्री अनीश अहमद फूल बाबू , बसपा नेता रामलडैते खेमकरण ,उदयवीर ,अनवर अली , रामरक्षपाल,गुलजार कुरैशी, असलम खाँ, सपा नेता उपेन्द्र पाल ,रणंजय सिंह ,सिद्दीक खाँ ,श्याम जी शुक्ला ,स्तुति गुप्ता ,गायत्री वर्मा सहित सपा बसपा रालोद के तमाम नेतागण,कार्यकर्ता एव बड़ी संख्या मे समर्थक उपस्थित रहे।
Comentários