top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

रिपोर्ट , ब्यूरो प्रमोद सिंह ,


उन्नाव । थाना मौरावां पुलिस ने सिरफिरे आशिक अपराधी को किया गिरफ्तार ।


उत्तर प्रदेश पुलिस की लिखित व मेडिकल परीक्षा पास कर चुकी युवती गोल्डी की हत्या का पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए कहा कि शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर सिरफिरे आशिक ने उसकी हत्या कर दी।



हत्या कर वह गुजरात भागना चाहता था। इसके पहले ही सिरफिरे आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही थाना पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल व अभियुक्त द्वारा पहने गए कपड़े को भी बरामद कर लिया है।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिरफिरा आशिक व मृतका इंटर कॉलेज में साथ साथ पढ़ने जाते थे। जहां दोनों में आपस में कई सारी बातें होती थी। जिससे वह प्यार समझ बैठे और उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। पुलिस ने गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया।


घटना थाना मौरावां क्षेत्र के अकोहरी गांव की है। गोल्डी की विगत 24 दिसंबर को उस समय हत्या कर दी गई थी। जब वह सुबह शौच क्रिया के लिए गई थी। काफी देर घर वापस न लौटने पर जब परिजनों ने खोजना शुरू किया तो उस का मृत शरीर खेत में पड़ा मिला।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर किसी निकट के शामिल होने की शंका जाहिर की थी। परिजनों ने भी सतीश के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। थाना पुलिस ने विवेचना के दौरान सतीश उर्फ मुलायम पुत्र कृष्ण पाल निवासी सेवक खेड़ा अकोहरी थाना मौरावा को गिरफ्तार कर लिया।



मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष मौरावा कृष्णानंद पांडे, उपनिरीक्षक बनवारी लाल, अचल कुमार पांडे सहित अन्य लोग शामिल थे। पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹10000 से पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है।

11 views0 comments

Comments


bottom of page