बरुआसागर - अतिक्रमण की चपेट के चलते एक बाइक सवार युवती को असमय काल के गाल में समाना पड़ा। बुधवार की शाम को झाँसी मऊरानीपुर राजमार्ग के कंपनीबाग पर डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी जिसके चकते बाईक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया जबकि डंपर चालक डंपर छोड कर भागने में सफल हो गया। जानकारी के अनुसार टहरौली तहसील के ग्राम भररोल निवासी लखनलाल कोरी पुत्र धनीराम अपनी पत्नी श्रीमती पार्वतीऔर बच्ची के साथ अपनी ससुराल सुनोनियाँ शादी में जा रहा था जब वह कंपनीबाग के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे डंपर संख्या यू पी 83 बी टी 7236 ने पीछे से टक्कर मारदी जिससे बाईक सवार नीचे गिर पड़े और महिला की डंपर के नीचे आजाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वंही शादी वाले घर में मौत की सूचना मिलने पर शादी की खुशियां मातम में। बदल गई।
*अतिक्रमण ने ली एक और बलि*
कंपनीबाग पर सड़क किनारे दोनों ओर अतिक्रमण के चलते लगातार हो रही दुर्घटनाओं में कई लोग काल कवलित हो चुकेहैं बाबजूद प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है यही नहीं थाना परिसर में होने वाली शान्ति समिति की बैठक में भी यह समस्या हर बार उठायी जाती है लेकिन पुलिस की ओर से कोई कारगर कदम न उठाने से यहाँ दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।
*क्या कहना है प्रशासन का*
दुर्घटना के पर्याय बने कम्पनी बाग पर फैले अतिक्रमण के बारे में थाना प्रभारी निग्वेंद्र प्रताप का कहना है कि अतिक्रमण हटाने का प्राथमिक कार्य नगर पालिका परिषद का है,हमारा काम अतिक्रमण दस्ता को सुरक्षा प्रदान करना है,उच्चाधिकारियों सहित पालिका प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने के मामले में जो भी सहयोग मांगा जाएगा ,दिया पावंती का मायका सिनोनिया मध्यप्रदेश में था एंव आज मृतक के भाई की लडकी का टीका था लेकिन जब बुआ के ऐक्सिडेंट में खत्म होने की सूचना पर खुशी की जहां मातम में बदल गयी ।
रिपोर्ट पवन कुमार जैन बरुआसागर झांसी
Comentários