बुलन्दशहर ज़िलाधिकारी अभय सिंह ने समाज कल्याण विभाग द्वारा नगर पंचायत पहासू में संचालित आवासीय वृद्धाश्रम का निरीक्षण करते हुए सर्वप्रथम वहां पर उपस्थित वृद्ध पुरूष एवं महिला से वार्ता करते हुए आश्रम में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी हासिल की। क़क्षो का निरीक्षण करते हुए बैडसीट पुरानी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बैडसीट बदलने के निर्देश दिये। पहली मंजिल पर वृद्धों के लिए विश्राम के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए खिड़कियों पर जाली लगाये जाने के निर्देश दिये एवं रोशनदान को बन्द किये जाने के निर्देश भी दिये। हाॅल में पंखे एवं कूलर की उचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित को दिये।
उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा निरन्तर निरीक्षण करते हुए वृद्धाश्रम में सभी व्यवस्थायें दुरूस्त करायी जाये। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रतिदिन फाॅगिंग एवं मच्छरों से बचाव हेतु उपाय किये जाने के निर्देश वाॅर्डन को दिये। उन्होंने वृद्धों के लिए बने शौचालयां का निरीक्षण करते हुए सफाई करने एवं बाल्टी बदलने के निर्देश संबंधित संस्था को दिये। आश्रम परिसर में माली द्वारा पौधों को सही तरीके से निराई गुडाई न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए गार्डन को ठीक कराने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वृद्धों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए सीएमओ को निर्देश दिये कि सप्ताह में कैम्प लगाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये साथ ही पंखे व कूलर लगाने के निर्देश व साथ ही उनके मनोरंजन के लिए TV लगवाने उसको सही रूप से चलाने का निर्देश दिया व बोले फिर आऊँगा अगर ठीक से काम नही किया तो भुगतने को रहें तैयार। आज तक किसी ने भी इस आश्रम का संज्ञान नहीं लिया तथा जिलाधकिरी श्री अभय सिंह द्वारा वहाँ रहने वालीं लोगों के लिए एक लंच का आयोजन किया एवं जिलाधिकारी के आगमन की ख़बर सुनते ही आश्रम में पंखे लगने लगे व सफ़ायी होने लगे जिस्पे ज़िलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की एव कहा कि बुज़ुर्ग हमारी अमूल्य धरोहर हैं अगर इनकी ही देखभाल में इस तरह की लापरवाही तो आगे क्या समझा जाए आश्रम के प्रत्येक व्यक्ति ने ज़िलाधिकारी को ख़ूब आशीर्वाद दिया कि कोई तो आया उनकी ख़बर लेने वाला ईश्वर हमारे ज़िलाधिकारी को ऐसे ही ऊर्जावान स्वस्थ व उच्च मानसिक स्तर से समृद्द रखें। सबसे रुचिकर बात ए हैं की एक तरफ़ जहाँ डीएम साहब बृद्धा आश्रम की व्यवस्था ठीक करने में व्यस्त थे वहीं उनकी पत्नी व महिला समिति की ऊर्जावान फ़ायर ब्राण्ड अध्यक्षा माधवी अभय सिंह सोमवंशी सरकार द्वारा ग़रीबों को आवंटित आवासों में पानी व गंदगी व उनकी सुरक्षा के लिए स्वयं ग़रीबों के घरों में जाकर समस्या पुछ कर निस्तारित करती नज़र आयी व अवैध वाहनो का आवासीय परिसर से जाना तत्काल बंद कराया व किशोरीयों पर छींटाकसी व छेड़छाड़ करने वाले लड़कों की लगायी क्लास साथ ही भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की भी दी नसीहत व दोबारा करने पर तत्काल महिला थाने की SHO को कड़ी कार्रवाही करने का निर्देश दिया साथ ही वहाँ के स्थानीय निवासियों को अपने गली मुहल्ले व नालीयों को स्वयं साफ़ व सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया वहाँ कि महिलाओं ने बताया कि आज तक किसी अधिकारी की पत्नी ने इस तरह हमारे बीच आकर सुख व दुःख पूछा न समझा जबकि इन्होंने स्वयं आकर हमारी समस्याओं को देखा समझा व निश्तारित किया ...सही मायने में इन पति -पत्नी ने कुछ ही महीनों में जनता की समस्या को अपना समझा व उनके हितों के लिए कार्य करते नज़र आ रहे हैं और और जनता का कहना है उन्हें एक नहीं अपितु दो-दो ज़िलाधिकारी मिले हैं।
Comments