top of page
© Copyright

हरदोई में मायावती ने कहा, उनकी सत्ता आई तो रुपये नहीं स्थायी नौकरी देंगी  24 अप्रैल 2019

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




24 अप्रैल 2019

देवेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा


बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और भाजपा के घोषणा पत्रों को झूठा बताते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर रुपयों के बजाए स्थायी नौकरी दिलाई जाएगी। बसपा के गठन के पीछे कांग्रेस को दोषी बताया। कहा कि जब कांग्रेस दलितों के हितों की रक्षा नहीं कर पाई तो बसपा का गठन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को पीछे धकेला।


हरदोई में मायावती ने कहा, उनकी सत्ता आई तो रुपये नहीं स्थायी नौकरी देंगी

बसपा सुप्रीमो ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा ने केवल जनता को गुमराह किया है। बीजेपी ने अच्छे दिन बनाने का सपना दिया, लेकिन आम आदमी के अच्छे दिन नहीं आए। बीजेपी के जरूर आ गए। लोक सभा के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा कंद्र में अपने आरएसएस वादी, पूंजीवादी, संकीर्ण संप्रदायिक व जातिवादी नीतियों की बजह से यह भी कांग्रेस की तरह सत्ता से बाहर चली जाएगी। इस चुनाव में कोई नाटक बाजी या जुमलेबाजी काम में आने वाली नहीं है। खासकर चौकीदारी की नाटकबाजी नहीं बचा पाएगी। चाहें छोटे बड़े चौकीदार कितनी भी ताकद लगा दें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले चुनाव में युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं अन्य के साथ साथ दलितों, आदिवासी, पिछड़े, मु्स्लिम आदि को प्रलोभन दिया था। उसका जमीनी हकीकत में एकचौथाई काम नहीं किया। बल्कि इनका अधिकांश समय पूंजीबाजी, धन्नासेठों आदि को मालामाल करने में गया। उन्हें हर स्तर पर उन्हें बचाने में चौकीदारी में लगा रहा। किसान शुरू से ही दुखी हैं। खासकर यूपी में जानवरों से किसानों और बर्बाद किया है। केंद्र में भी भाजपा न कांग्रेस की तरह काम किया। करीब 25 मिनट के संबोधन में मायावती ने 4 मिनट कांग्रेस को घेरा, बाकी समय भाजपा को ही कोसती रहीं।

17 views0 comments

Comments


bottom of page