SST टीम कार्यपालक मजिस्ट्रेट अभिनाथ चन्द्र तिवारी मय पुलिस फोर्स थाना कैसरगंज जनपद बहराइच के साथ टोल प्लाजा के पास चेंकिग मे मामूर थे कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वाहन चेकिंग के दौरान वाहन सं0 DL 2 CAZ 0426 बलेनो कार सवार 1- मो0रासीद पुत्र मो0 साबिर पता K-248 न्यू सिलमपुर नई दिल्ली के पास से 198000 रूपये 2-नसीम पुत्र दुल्हा निवासी E-16 K-125 न्यू सिलम नई दिल्ली के पास से 100000रूपये 3- आरिफ पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम कास्तबड्ढा थाना इठौर जिला मेरठ के पास 100000रूपये 4- मो0 तसव्वुर पुत्र महफुज निवासी K-206 न्यू सिलमपुर नई दिल्ली के पास से 50000 रूपये 5 समीर पुत्र फरीदुद्दीन निवासी K-58 न्यू सिलमपुर नई दिल्ली के पास से 50000 रूपये बरामद हुए उक्त व्यक्तियो के द्वारा उपरोक्त धन के सम्बन्ध मे आय व व्यय का कोई लेखा जोखा नही बताया जा सका इसलिए उपरोक्त प्राप्त धन को उक्त व्यक्तियो के समझ सर्वमोहर कर आवश्यक कार्यवाही हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट को दिया गया
अभियुक्त का नाम पता- 1- मो0रासीद पुत्र मो0 साबिर पता K-248 न्यू सिलमपुर नई दिल्ली ।
2-नसीम पुत्र दुल्हा निवासी E-16 K-125 न्यू सिलम नई दिल्ली ।
3- आरिफ पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम कास्तबड्ढा थाना इठौर जिला मेरठ ।
4- मो0 तसव्वुर पुत्र महफुज निवासी K-206 न्यू सिलमपुर नई दिल्ली ।
5 समीर पुत्र फरीदुद्दीन निवासी K-58 न्यू सिलमपुर नई दिल्ली ।
गिरफ्तारी टीम
1- SST टीम कार्यपालक मजिस्ट्रेट अभिनाथ चन्द्र तिवारी
2- उ0नि0 अंजनी कुमार राय थाना कैसरगंज ,बहराइच
3- का0 ओंकार विश्वकर्मा
4- का0 रामदास
*रिपोर्ट देवेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहाNews Writersब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश*
Comments