शाहजहांपुर लोकसभाक्षेत्र के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज, जलालाबाद में बीजेपी प्रत्याशी अरुण सागर के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों के द्वारा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया
स्वागत करने बालो में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा,विधायक रोशन लाल वर्मा,पूर्व विधायक नीरज मौर्य, पूर्व भाजपा प्रत्याशी मनोज कश्यप,चेयरमेन मनेन्द्र गुप्ता आदि वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे।
जलालाबाद काकोरी शहीद इंटर कॉलेज,शाहजहांपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 5 साल में गरीबों के घर में रौशनी, शौचालय, रसोई गैस और आवास देने का काम किया गया।
हम 'सबका साथ सबका विकास' में विश्वास रखते हैं। सरकार के कार्यों पर सवाल उठाने की ताकत किसी में नहीं है।
हम शाहजहाँपुर में कई नये पुल और पुलिया बनाने जा रहे है। देश मन बना चुका है, आप लोग भी मन बना ले और चुनाव में मतदान कर कमल को जिताये दिल्ली में फिर एक बार मोदी जी की सरकार बनाये।
रिपोर्ट- देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
Comments