------ (निगोही से मदनलाल वर्मा की रिपोर्ट) -------
शाहजहांपुर(निगोही)। घरेलू विवाद को लेकर एक युवक ने अपने पिता को तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी सीरियस हालात को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरोपी युवक फरार है।
थाना निगोही क्षेत्र के बिरासिन गांव निवासी कप्तान सिंह(60) पुत्र छग्गेलाल सोमवार सुबह अपने खेत पर गेहूं काट रहा था। उसी वक्त उसका पुत्र लखीमचंद्र वहां पहुंच गया। वह अपने पिता के साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर लखीमचंद्र ने अपनी गोट से तमंचा निकालकर पिता को गोली मार दी। गोली कप्तान सिंह के सीने के पास लगी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इस बीच आरोपी पुत्र लखीमचंद्र मौके से फरार हो गया। जानकारी होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और तत्कालीन कप्तान सिंह को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने कप्तान सिंह को उपचार के लिए बरेली रेफर कर दिया। बेटे द्वारा पिता को गोली मारे जाने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के मुताबिक मामले में तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।
Comments