top of page
© Copyright

शाहजहाँपुर रोडवेज बस स्टॉप पर ओपनकार्ड में पैसे देकर रिचार्ज नही हो रहा है फार्म लेकर वर्कशाप जाओ..

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



शाहजहाँपुर : रोडवेज बस स्टॉप नया बन गया बसे संचालित लगभग एक साल से की जा रही है और आम जनता पर नये-नये नियम लागू किये जा रहे है। बस स्टॉप पर ओपनकार्ड पर पैसे देकर रिचार्ज नही हो रहा है। एक फार्म दिया जा रहा है उसे भरकर रोडवेज के वर्कशाप पर लेकर जाना होगा वहा पैसा जमा करके रसीद लानी होगी तब बस स्टॉप पर कार्ड में रिचार्ज होगा। हमारे द्वारा जब एआरएम रोडवेज शाहजहाँपुर से फोन वार्ता की गई तब बताया गया की पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू की गई जो लड़के रिचार्ज करने के लिए बैठे है उन्हें पैसे नही देना है। पैसा ऑफिस में जमा करना होगा। जब हमारे द्वारा यह कहा गया की रोडवेज बस स्टॉप और रोडवेज वर्कशॉप में काफी दूरी है। आपको बस स्टॉप पर ही पैसा जमा करने के लिए ऑफिस खोलना चाहिए तब उनका कहना था जल्द ही बस स्टॉप पर ऑफिस खोल दिया जायेगा फिर समस्या नही रहेगी। लेकिन कई महीने बीत जाने पर भी समस्या का समाधान नही हुआ। रोडवेज प्रशासन जनता को समस्या न हो उस पर विचार नही करता और नई व्यवस्था लागू कर दी जाती है। यह सरकार और उनके अधिकारियो के क्या फैसले सही है। रोडवेज बसों का किराया रोज बढ़ रहा है। सुविधा के नाम पर बस स्टॉप पर बैठने के लिए व्यवस्था तक नही बड़े नेताओ और बड़े अधिकारियो का ध्यान इन बातो पर नही जाता है। जलालाबाद से शाहजहाँपुर की दूरी 40 KM है और बस का किराया 48 रूपये है। जनता को अच्छे दिन क्या यही देखने को मिल रहे है। रोडवेज की बस बाइपास से होकर बस स्टॉप पर जाती तब भी 48 ₹ किराया और सुबह शाम शहर के अंदर से जाती है तब भी 48₹ किराया लिया जा रहा है।


देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

5 views0 comments

Comments


bottom of page