top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

रिपोर्ट, ब्यूरो प्रमोद सिंह ,



उन्नाव । ज़िलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने निर्देशन में मैसर्स किग्ंस इण्टरनेशनल लि. औघोगिक एरिया उन्नाव मे स्थापित अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था का आकास्मिक निरीक्षण कि गया तथा इक्वेशन डिल कराया और अग्नि एवं जीवन सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया ।



शिवदरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी उन्नाव द्वारा लगभग 255 अधिकारी/कर्मचारियों को फायर एक्सटिग्यूशर, होज रिल , वेटराइजर चलाने का ट्रेनिंग देते हुए आग व धुआँ से संघर्ष करते हुए आग पर प्रभावी नियंत्रक लाने का तरिका बताया।



फैक्ट्री मैनेजर अब्दुल रशीद अन्सारी, सेफ्टी आफ्सिर मो.मुफीद मो.आमिर सहित सभी सम्मलित हुए उपकरणों को चलाने वाले कु. हर्षिता सिंह, कमाल खान, सिराजुद्दीन सुरेश गौतम् एवं आसिफ ने चलाकर आग बुझाने अभ्यास किया।


6 views0 comments

Comments


bottom of page