top of page
© Copyright

आजादनगर निवासी ग्रामीण कीचड़ व पानी मे निकलने को बेबस रोड और नाला नही तो वोट नही। हरदोई

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



हरदोई--जनपद के मोहल्ला आजादनगर का जहां ग्रामीणो ने रोड और नाला नहीं तो वोट नहीं के साथ विरोध प्रदर्शन किया और कहा की राजनीति और प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते ये रोड और नाला नहीं बन पा रहा है जिससे सभी मोहल्लेवासियो को इस कीचड़ और गंदे पानी से निकलना पड़ रहा है ग्रामीणो का कहना है कि जिला केवल कागजो पर आगे बढ़ रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है गौर करने वाली बात यह है की यहां के ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री और समाधान दिवस तक शिकायत की लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला कई बार जिले के प्रतिनिधियों व ब्लॉक से लेकर जिले के हर अधिकारी को ज्ञापन दिया गया लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है लेकिन देखने वाली बात तो ये है कि जिलाधिकारी आवास से महज 500 मीटर दूर ये सड़क इस दर्द को जरूर बयां कर रही है कि जब चिराग तले अंधेरा है तो जिले की अन्य सड़को का क्या हाल होगा वही यहां पर 2 स्कूल ज्ञान स्थली अकेडमी, सरस्वती ज्ञान मंदिर होने के वाबजूद प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है बच्चे और अभिभावक आते है रोड मे जलभराव के कारण गिर जाते है लेकिन जिला प्रशासन इस और रत्ती भर ध्यान नहीं दे रहा है जिला निर्वाचन अधिकारी को अगर मतदान प्रतिशत बढ़ाना है तो इन सभी मामलो को अपने संज्ञान मे लेकर इनका सुधरीकरण कराना अति आवश्यक है।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

8 views0 comments

Comments


bottom of page