जरवलरोड-बहराइच।
सोमवार को ठाकुर भगौती सिंह किसान इंटर कॉलेज जरवलरोड में एन.सी.सी. कैडेटों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रेली,
रैली तूफानी चौराहा से होते हुए सभी मुख्य मार्गों से निकली इसमे भारी से भारी संख्या में छात्र छात्राओं व कैडेटों के साथ साथ विद्यालय के सभी अध्यापकों ने भाग लिया। और लोगो को जागरूक किया कि वह मतदान जरूर करें यह उनका अधिकार और अपना कीमती व बहुमूल्य वोट जरूर करे ।कार्यक्रम का आयोजन कालेज के एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन विनोद कुमार मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य तथा कालेज के अन्य अध्यापक सहित कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली में 20 एस0डी0 तथा 13 एस0डबलयू0 कैडेटों व कॉलेज के अन्य छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
✍🏼 *जर्ललिस्ट*
*रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना बहराइच*
Comments