हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष)को एक अज्ञात फोन नंबर से मिली जान से मार देने की धमकी
जर्नलिस्ट कैलाश नाथ राना (हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष )को बृहस्पतिवार 4 अप्रैल 2019 रात को लगभग 9:20 पर फोन +4049 इस नंबर से कॉल आई जिसमें मुझे व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह जी को जान से मार देने व देख लेने की की धमकी देते हुए कहा कि तुम कौन हो जो बृजभूषण शरण सिंह के,
जो फेसबुक पर उनकी पोस्ट डालते हो और उसने कहा तुमको और तुम्हारे नेता को देख लूंगा यह कहते हुए फोन काट दिया।
*रिपोर्ट आपका साथ न्यूज़ ब्यूरो उत्तर प्रदेश*
Comments