top of page
© Copyright

ताला काट कर चोरों ने लाखों का किया नुकसान कैसरगंज बहराइच

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



ताला काट कर चोरो ने लाखों का किया नुकसान।सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।थाना कैसरगंज के अन्तर्गत देवलखा चौराहे पर मगन कुमार मौर्य पुत्र ओमकार मौर्य की सी,एस, सी केन्द्र की दुकान है। बीते बुधवार की शाम मगन कुमार ने दुकान बन्द करके घर चले गये ।सुबह लोगों ने ताला कट जाने की सूचना दी ।दुकान पर पहुंचने दुकान में रखा चालीस हजार नगद, लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरा, तीन नयें जियो फोन आदि सामान गायब मिला ।जिसकी कीमत लगभग एक लाख हैं ।पीड़ित ने कैसरगंज थाने पर तहरीर दिया है। पुलिस ने जांच कर उचित कार्यवाई किये जाने का आश्वासन दिया है ।



*जर्नलिस्ट* ✍🏼


*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*

7 views0 comments

Comentarios


bottom of page