top of page
© Copyright

गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह जरवल कस्बा के ग्राम पंचायत भवानी पुरवा में

गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह जरवल कस्बा के ग्राम पंचायत भवानी पुरवा में जाकर गनेश प्रसाद वर्मा के घर पहुंच कर दी परिवार वालों को दी सांत्वना



जरवल कस्बा के ग्राम पंचायत भवानी पुरवा में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र गोंडा सदर के यशस्वी विधायक प्रतीक भूषण सिंह व जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह आज ग्राम पंचायत भवानी पुरवा में गनेश प्रसाद वर्मा के घर पहुंचकर उनके परिवार वालों को दी सांत्वना,


गणेश प्रसाद वर्मा के बड़े भाई स्वर्गीय राम नरेश वर्मा की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी, जब गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह व जिला पंचायत राजन सिंह को पता चला तो वो उनके घर आज पहुंचकर हाल चाल पूछा।



इस मौके पर राकेश वर्मा संतोष कुमार वर्मा विनोद कुमार वर्मा मुकेश वर्मा व सैकड़ों लोग मौजूद रहें।




*जर्नलिस्ट*✍🏼


*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*

Opmerkingen


bottom of page