स्कूलों में सी0सी0टीवी कैमरें प्राथमिकता पर लगवायें जाये बस ड्राईवर व स्कूल के सभी कर्मचारियों
- aapkasaathhelplinefoundation
- Apr 3, 2019
- 2 min read
का पुलिस विभाग से सत्यापन करायें जिलाधिकारी।
हरदोई--इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रधानाचार्यो एवं अभिभावक संघ पदाधिकारियों की बैठक कलेक्टेड कलेक्टर सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसी टीवी कैमरे प्राथमिकता पर लगवायें जाये और बस ड्राईवर सहित सभी कर्मचारियों का पुलिस विभाग से सत्यापन कराया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा बच्चों का साल में दो बार चिकित्सीय परीक्षण कराने के साथ बच्चों स्वास्थ्य कार्ड भी जारी करें। उन्होने कहा कि स्कूल की बाउ्ड्रीवाल पर किसी प्रकार के राजनीतिक एवं व्यवसायिक विज्ञापनों का प्रचार-प्रसार अंकित न होने दें बल्कि स्कूल की दिवारों पर स्कूल के लोगों एवं बच्चों को आर्कषण करने वाली पेंटिग आदि करायें ताकि स्कूल की दिवारे साफ सुथरी दिखें। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल में लाइट व्यवस्था करायें जिससे स्कूल की सभी बाउड्री दिखाई दें। उन्होने कहा कि बच्चों के लिए लगायी गयी बसें आदि ठीक दशा में हो तथा उनमें लोहे की जाली आदि लगी होनी चाहिए और बसों में संख्या से अधिक बच्चों को न बैठाया जायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्कूल राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अलावा सरकारी कार्यक्रमों में भी अपने स्कूल के बच्चों के साथ आयोजित स्कूल चलो अभियान व अन्य कार्यक्रमों आदि में प्राथमिकता पर के साथ राजकीय विद्यालय भी जरूर जायें तथा पुस्तकाय की सदस्यता भी लें। उन्होने कहा कि स्कूल गेट से रोड तक का सम्पर्क माग ठीक होना चाहिए और बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा दी जाये।भाग लें। इसके साथ ही अपने विद्यालय की किताबों को राजकीय पुस्तकालय को दान करें तथा अपने स्कूल के बच्चों
फीस एवं बसों की राशि में वृद्वि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि किसी स्कूल द्वारा रि-एडमिशन फीस नही ली जायेगी तथा नये सत्र में नये एडमिशन एवं बस किराये में 15 प्रतिशत से अधिक वृद्वि नही की जायेगी। कापी किताबों के खरीद के सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिये कि किसी भी स्कूल की कापी किताबें एक निर्धारित बुक स्टाल पर नही मिलनी चाहिए तथा अभिभावकों एवं बच्चों को किसी एक बुक स्टाल से कापी किताबें खरीदने के लिए बाधित न किया जायें। उन्होने कहा कि दुकानों की जांच में अगर किसी बुक स्टाल पर ऐसा होता पाया गया तो बुक स्टाल बन्द कराने के साथ विद्यालय प्रबन्धन के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल फीस,बस किराया एवं किताबें आदि बदलने के लिए आयोजित होने वाली स्कूल प्रबन्धन की बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, ए0आर0टी0ओ0 के साथ बच्चों के अभिभावकों को बुलाया जाये ताकि स्कूल की पारर्दशिता बनी रहे,और स्कूलों के सभी कार्य पूर्ण होने की आख्या सभी प्रधानाचार्य 15 दिन में उपलब्ध करायें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक नन्द कुमार सहित इंग्लिस मीडियम स्कूलों के प्रधानाचार्य, अभिभावक संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी आदि मौजूद रहें।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई
Comments