मुर्तिहा रेंज के निद्धीपुरवा गांव में गन्ने के खेत में तेंदुए के दो शावक मिलने की सूचना पर उमड़ी ग्रामीणो की भीड़ देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में उमड़े ग्रामीण
वन विभाग ने जंगली कैट को पकड़ सुरक्षित जंगल में छोड़ा
बहराइच। कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा वन्यक्षेत्र अंर्तगत निद्धीपुरवा गांव में तारानगर चौकी के समीप गन्ने के खेत मे जंगली कैट के बच्चो को तेंदुआ समझ ग्रामीणो मेा हड़कम्प मच गयी। वनटीम के मौके पर पहुंचने व शावको की जंगली कैट के रुप में न्यूज इंडिया टीवी चैनल पर विशेश्वरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएमओ के निरीक्षण में कमिया पाकर सीएम हुए आग बबूला चीफ फार्मेसिस्ट को गालियों से नवाजा फार्मेसिस्ट ने दिया धरना प्रदर्शन की चेतावनी धरना news India TV channel media house होने पर ग्रामीणो ने राहत की सांस ली।
मंगलवार की सुबह 9 बजे कोतवाली मुर्तिहा के निद्धीपुरवा गांव निवासी संजय सिंह के खेत में मजदूर गन्ना छीलने गये हुये थे इसी बीच लोगो की नज़र दो छोटे शावको पर पड़ी जिसे देख मजदूरो ने तेंदुए के शावक समझ शोर मचाना शुरु कर दिया देखते ही देखते थोड़ी देर में तेंदुए के बच्चो को देखने के लिये भारी तादाद में ग्रामीणो की भीड़ इकट्ठा हो गयी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी सूचना मिलने पर रेंजर मुर्तिहा एके त्यागी व रेंजर धर्मापुर अभय सिंह ने मौके पर पहुंच शावको की पहचान की।
*जर्नलिस्ट✍🏼*
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*
Yorumlar