काफी लंबे समय से नेपाल बॉर्डर पर करता था स्मैक की तस्करी,,,
*बहराइच* जिले के रुपईडीहा थाने में तैनात कोतवाल मधुप नाथ मिश्र ने एक कुख्यात स्मगलर बादशाह को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस को 88 लाख रुपये की स्मैक की खेप बरामद हुई है। यह तस्कर अपनी मोटरसाइकिल से स्मैक की खेप को पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल ले जा रहा था।
पुलिस एसएसबी जवानों के साथ नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी तभी इसकी मोटरसाइकिल को रोक गया तो इसके पास से 88 लाख रुपये ने स्मैक बरामद की गई।
यह अपनी मोटरसाइकिल मकी सीट में छिपाकर स्मैक की खेप को नेपाल ले जा रहा था। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त चेकिंग अभियान में इसे थाने के गेट के सामने ही रोक लिया गया। तालाशी लेने पर गाड़ी से स्मैक की खेप बरामद की गई है। पुलिस ने स्मैक को सीज कर पकड़े गए तस्कर को जेल भेज दिया है।
नेपाल बॉर्डर पर रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र अपने सिपाहियो व एसएसबी जवानों के साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आने व जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रहे थे। तभी लाल रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल से बादशाह नामक हीरोइन तस्कर नेपाल की ओर तेजी से जा रहा था। पुलिस ने गाड़ी रोक कर तालाशी ली तो उसके मोटरसाइकिल की सीट के अंदर से 88 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामद स्मैक की अंतरास्ट्रीय कीमत 88 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस द्वारा पूछने पर तस्कर बादशाह ने बताया कि यह स्मैक की खेप को वह नेपालगंज देने जा रहा था। पुलिस के अनुसार यह एक काफी बड़ा स्मैक का तस्कर है। काफी लम्बे समय से यह नेपाल बॉर्डर पर यह धंधा कर रहा था। आज पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है
*बादशाह था स्मैक का थोक कारोबारी*
पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक कारोबारी बादशाह एक बड़ा थोक कारोबारी था। इसके तरह बाराबंकी से लेकर नेपाल के काठमांडू में बैठे तस्करों से जुड़े थे। यह महिलाओ व छोटे बच्चों का सहारा लेकर स्मैक की खेप को बाराबंकी से रुपईडीहा नई बस्ती अपने घर पर मांगता था और रुपईडीहा से स्मैक की खेप को नो मैंस लैण्ड पर ले जा कर नेपाली तस्करों को देता था।
*रुपईडीहा इंस्पेक्टर की के प्रयास से हुई बादशाह की गिरफ्तार*
रुपईडीहा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हीरोइन कारोबारी बादशाह रुपईडीहा कोतवाल मधुप नाथ मिश्र की सजगता की वजह से गिरफ्तार हो सका है अगर कोतवाल की पैनी नज़र इस पर नही पड़ती तो यह तस्कर पलक झपकते ही सीमा पार हो गया होता। जहां से इसकी गिरफ्तारी हुई है उससे मात्र 50 मीटर की दूरी पर भारत नेपाल सीमा का प्रवेश द्वार है। मगर यह तस्कर मधुप की पैनी नज़र से बच नही सका और जिसकी तलाश रुपईडीहा पुलिस लम्बे समय से कर रही थी उसकी गिरफ्तारी खुद मधुप की पैनी नज़र का जीता जागता सबूत है।
*चंद दिनों में बन गया था लाखो का मालिक*
स्मैक की खेप के साथ पकड़ा गया बादशाह नामक तस्कर देखते ही देखते चन्द दिनों में ही लाखों का मालिक बन गया था इसने स्मैक कारोबार की बदौलत अकूतधन अर्जित कर लिया है। इसके कई जगह बड़े प्लाट भी हैं जैसा सीमावर्ती लोगों का कहना है। यह स्मैक कारोबार से पहले आंटा पीसने वाली मसीन चला कर जीवन यापन करता था । मगर चन्द सिक्कों की चमक की वजह से इस गोरखधंधे में उतर गया। और यह स्मैक कारोबारियों के बीच मे *बादशाह बादशाह* के नाम से फेमस हो गया । इसने बसपा शासन काल मे एक सड़क छाप नेता का सहारा लेकर अपने धंधे की शुरुआत की थी। सरकारें बदलती रहीं मगर इसका धंधा बुलंदियों की ओर बढ़ता रहा। मगर अर्से बाद यह आज रुपईडीहा पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
*बादशाह के पकड़े जाने से तस्कर कुनबों में मची हलचल*
बादशाह नामक स्मैक तस्कर के पकड़े जाने से बाराबंकी, बहराइच,नानपारा,रुपईडीहा व नेपालगंज के स्मैक कारोबारियों में हलचल सी मच गई है। अब देखना होगा कि रुपईडीहा इंस्पेक्टर की पैनी नज़रो से बचे हुए स्मैक तस्कर कितने दिन बचते हैं।
*जर्नलिस्ट ✍🏼 आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*
Comments