aks
- aapkasaathhelplinefoundation
- Dec 26, 2018
- 2 min read
#जलालाबाद_शाहजहाँपुर
#जलालाबाद ब्लॉक के ओवरऑल चैंपियन बनने पर किया गया खिलाड़ियो का अभिनन्दन*
*******************************************#पिछले दिनों हुई परिषदीय बाल क्रीडा रैली मे जलालाबाद ब्लॉक के खिलाड़ियो ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी ब्लॉकों को पछाड़कर ओवर आल चैंपियन बना था।उन सभी खिलाड़ियो का अभिनन्दन समारोह आज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर किया गया।इस दौरान ब्लॉक खेलकूद रैली के विजेताओं को भी पुरस्करार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।अभिनन्दन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगरपालिका चैयरमैन मनेंद्र गुप्ता और विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन कमला निवास शास्त्री और ग्राम प्रधान शकील खां ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि मनेंद्र गुप्ता ने विजयी खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये एक अच्छा प्रयास है इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से अच्छे खिलाड़ियो का उदय होता है।उन्होंने कहा कि हर छात्र को कोई न कोई खेल जरूर खेलना चाहिए जिस से वो स्वस्थ रहने के साथ अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करे।उन्होंने कहा कि आज देश बदल रहा है बच्चे खेलो की तरफ अपना कैरियर बना रहे।खेल कोटे के तहत खिलाडी अच्छी नौकरी भी पा सकते है।उन्होंने खिलाड़िये को बधाई देते हुए कहा कि यह जलालाबाद ब्लॉक के लिये गर्व की बात है की हम इस बार चैंपियन बने।विशिष्ट अतिथि पूर्व चैयरमैन कमला निवास शास्त्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो से अच्छे खिलाड़ियो को निकाल कर उनके नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिये।जिस से पढाई के साथ साथ वो अपनी पसंद के खेल भी निखार सके।कियूकी की इतनी जनसंख्या होने के बाद भी हम ओलंपिक मे इतने कम मेडल लेकर आते है।हमे कोशिश करनी चाहिए कि अच्छे खिलाड़ी निकले और देश का नाम रोशन करे।विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान शकील खां ने कहा कि खिलाड़ियो के लिये संसाधनों का कोई अभाव नही होने दिया जाएगा।उन्होंने खिलाड़ियो के माता पिता को को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने बच्चों की प्रतिभा का समर्थन कर प्रोत्साहित करे जिस से सभी खिलाड़ी अब और मेहनत करे और प्रदेश व देश स्तर पर ब्लॉक का नाम रोशन करे।खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार सक्सेना ने बताया की ब्लॉक के अधिकतम 74 खिलाड़ियो का चयन मंडल स्तर के लिये लिया गया था।जहाँ से अच्छे खिलाड़ियो का चयन प्रदेश स्तर के लिये हुआ है।जो बरेली मंडल की टीम से प्रतिभाग करेगे।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक व्यायाम प्रभारी विपिन अग्निहोत्री ने किया।इस दौरान एबीआरसी रावेंद्र वर्मा,सत्यप्रकाश पाठक,मदन गोपाल कटियार,अनीलेश अवस्थी,रामनरायन सक्सेना,एनपीआरसी रामनाथ,रामरईस,सुबोध कुमार,राजेश कुमार,दीपक बाबू आदि उपस्थित रहे।
Comments