top of page
© Copyright

बरुआसागर (झाँसी) लोक सभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं में शत प्रतिशत नई जान फूंकने के उद्देश्य से




बरुआसागर(झाँसी)लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं में शत प्रतिशत नई जान फूंकने के उद्देश्य से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बरुआसागर में आयोजित विजय युवा लक्ष्य सम्मेलन में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हुंकार भरी।



जिले के बरुआसागर में आयोजित विजय युवा लक्ष्य सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लगभग डेड़ घण्टे की देरी से पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का पार्टी संगठन द्वारा सहित अन्य तमाम जन प्रतिनिधियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।



उपमुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज देश का जो चौकीदार है वह देश की आन बान शान सहित सुरक्षा, और विकाश के लिए श्योर चौकीदार है।डिप्टी सीएम ने विरोधी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि जो स्वयं जमानत पर बाहर है वह देश की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए वादा करते नजर आ रहे है।डिप्टी सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित भारी जनसमूह से कहा कि प्रत्यासी कोई भी हो हमारी उंगली सिर्फ कमल के बटन पर ही दबनी चाइये।




सभी विरोधी पार्टियों को चोर की संज्ञा देते हुए कहा कि एक चौकीदार के विरोध में दर्जनों चोर एक साथ खड़े हो गए है,लेकिन देश की जनता अब इन गठबंधन के छलावे में आने वाली नही है।लगभग एक घण्टे रुकने के पश्चात डिप्टी सीएम सड़क मार्ग से होते हुए झाँसी पुलिस लाइन से उड़नखटोला से आगामी गन्तव्य की ऒर रवाना हो गए। कहा कि भाजपा में परिवारवाद नहीं है यंहा एक ही खानदान के लोग देश को अपनी विरासत मानकर पीढ़ी दर पीढ़ी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि देश को दुश्मन की आँख में आँख डालकर बात करने वाला प्रधानमन्त्री चाहिए या फिर संसद में बैठकर आँख मारने वाला यह देश जी जनता को तय करना है। इस अवसर पर बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा,लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान, महापौर रामतीर्थ सिंघल, बबीना विधानसभा प्रभारी संतोष सोनी, जिलाध्यक्ष जमुना कुशवाहा, संजीव सरंगिरिषी, पवन गौतम, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप,बबीना विधान सभा संयोजक अमर सिंह कुशवाहा, विजय दुबे देवरी,सुबोध गुबरेले, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय दुबे,अमित सिंह,पुष्पेंद्र भदौरिया,दीपक त्रिपाठी, मृदुल तिवारीचेयरमेन कटरा सहकारी समिति,विजय दुबेअध्यक्ष सहकारी संघ,कैलाश कौशिक, ,ब्रजपाल सिंह ठाकुर, ऋषि भोंडेले,राहुल वर्मा,शैलेंद्र ठाकुर,सुरेंद्र पुरोहित, राधे शरण नन्ना,अंगद यादब,रूपेश नायक,मोनू पचेरिया,विपिन यादव ,लक्ष्मी कुशवाहा,शिवम् अग्रवाल, राजू झां,सुरेंद्र पुरोहित, ब्रजबिहारी गुप्ता, विनोद पुरोहित, आनंद चौबे,संजू पटैरिया सहित अन्य तमाम कार्यकताओं की मौजूद रहे ।


रिपोर्ट पवन कुमार जैन बरुआसागर झाँसी

Comments


bottom of page