top of page
© Copyright

भारतीय जनता पार्टी के सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह जी द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

भारतीय जनता पार्टी का पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन रानी बाग कैसरगंज में संपन्न हुआ ।



जिसमें ब्लाक प्रमुख जरवल श्री मनीष प्रताप सिंह बबलू भैया प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य श्री राजन सिंह ने अपने निजी आवास रसूलाबाद से हजारों की संख्या में रैली निकाल कर आगमन किया। रैली सोनारी चौराहा स्थित अपने ईट भट्ठा कैसरगंज व्रिक फील्ड पर जलपान के पश्चात पुनः कैसरगंज में आयोजित पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन में पहुंचकर भाजपा सांसद प्रत्याशी लोक सभा 57 कैसरगंज माननीय श्री बृजभूषण शरण सिंह को सम्मानित किया।




कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह ने भारत सरकार द्वारा गरीबों एवं पिछड़े वर्ग के लिए संचालित योजनाओं गैस चूल्हा, आवास, शौचालय, बिजली, सड़क, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं के बारे में जनता को विस्तार से बताया।




इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख जरवल मनीष प्रताप सिंह बबलू भैया, एवं जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह के साथ, प्रधान प्रतिनिधि विजय भान सिंह, चन्द्र भान सिंह, धरम चन्द्र (महेश), विनोद कुमार सिंह, रामसमुझ यादव, शिवम कुमार यादव, अरशद, अजय कुमार वर्मा, मो0 मुकीद सिद्दीकी (राज) व प्रमुख जी के साथ प्रधान फूलपुर बिल्हौरा, परधान जैसिंगापुर लाल सिंह, प्रधान जलालपुर विजय राज यादव, प्रधान निम्दीपुर सारिक भाई। प्रधान उसरा मनसाराम कश्यप व तामाम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य। रैली में पहुचे।


*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*

20 views0 comments

Comments


bottom of page