top of page
© Copyright

जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण बहराइच

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




*बहराइच:-* जनपद न्यायाधीश उपेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के साथ जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप से त्रैमासिक निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया।

जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों ने महिला एवं बाल बैरक, बैरक संख्या 10 ए,बी व सी, कारागार अस्पताल सहित अन्य बैरकों का जायजा लिया।

कारागार अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश ने अस्पताल के चिकित्सक डा. अनिल कुमार वर्मा से दवा आदि की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि नेत्र व दंत रोग के परीक्षण के लिए प्रत्येक माह कैम्प आयोजित करायें। कारागार में स्थापित मोटर बाईन्डिंग कार्य व कारागार पुस्तकालय का भी अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकरी प्राप्त करते हुए पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या में इजाफा कियेे जाने का सुझाव दिया। निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान सीजेएम नवनीत कुमार भारती, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव बंसत कुमार जाटव, प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, करागार अधीक्षक एस.एन.त्रिपाठी, जेलर डी. के शुक्ला, डिप्टी जेलर संतोष कुमार वर्मा व सरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, डा. अनिल कुमार वर्मा व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।


*रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना बहराइच*

13 views0 comments

コメント


bottom of page