top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

*जिला लखीमपुर खीरी में थाना पसिगवां क्षेत्र में नया गांव जाट के माया देवी पत्नी महिपाल की निर्मम हत्या को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा*


*धोबी समाज में आक्रोश अगर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो होगा वह आंदोलन- विष्णु कनौजिया*



शाहजहाँपुर- केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़े-बड़े वादे कर रही है लेकिन महिलाओं पर दिन व दिन अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं ।

कहीं बेटियों को पेट्रोल डालकर कर जिंदा जला दिया जाता है तो कहीं दुष्कर्म कर निर्मम हत्या कर दी जाती है।

ऐसा ही मामला अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग कल्याण विकास संस्था उत्तर प्रदेश ने आज शहीदों की नगरी महानगर शाहजहाँपुर के जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है की खीरी लखीमपुर जिले के थाना पसगवां क्षेत्र के ग्राम नयागांव जाट में धोबी समाज की माया देवी पत्नी महिपाल जो एक गरीब महिला थी और झुग्गी झोपड़ी में परिवार सहित मजदूरी करके गुजर बसर कर रही थी जो 20 दिसंबर 2018 को घर से मज़दूरी हेतु पड़ोस के गांव में गई थी। जब वापस नहीं आई तो तलाश करने के बाद परिवार वालों ने दूसरे दिन थाना पसगवां में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । जिसकी 22 दिसंबर को गांव के कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में लाश पाई गई है जिस की निर्मम हत्या किया जाना व्यतीत होता है। परिवारजनों ने पुलिस के समक्ष हत्या के पीछे कुछ नामों को खुल कर रखा है लेकिन पुलिस प्रशासन ने रिपोर्ट अज्ञात में दर्ज कर खानापूर्ति कर ली है पुलिस प्रशासन की ढिलाई के कारण घटनाओं में बाढ़ सी आ गई है। इस कारण दरिंदे खुलेआम दिनदहाड़े महिलाओं पर अत्याचार ढा रहे हैं कुछ दिन पूर्व आगरा में संजलि नाम की छात्रा को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। उससे पूर्व एक धोबी समाज की नाबालिग बेटी मोनी देवी को उन्नाव जिले में दिनदहाड़े जिंदा जला दिया गया था। जिससे महिलाएं भयभीत हैं युवा छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने से बच रही हैं जिससे सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है संगठन इसकी कड़ी निंदा करता है एवं मांग करता है कि माया देवी के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाए ताकि भविष्य में महिलाओं पर अत्याचार करने से पहले दरिंदे सोचने को मजबूर हो जाए वा सरकार गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चला रही है । लेकिन इस परिवार पर सरकार की नजरें आज तक नहीं पड़ी जो झुग्गी झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहा है सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को ₹5000000 आर्थिक सहायता प्रदान की जाए उक्त घटना पर तत्काल कार्रवाई कराते हुए हत्यारों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग कल्याण विकास संस्था उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विष्णु दयाल कनौजिया शाहजहांपुर में संस्था के संरक्षक मंडल उत्तर प्रदेश सुबोध कुमार कनौजिया, जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर कनौजिया, संजीव सिंह , पुवाया तहसील अध्यक्ष बब्लू दिवाकर , मीडिया प्रभारी ब्रजलाल, अजय कनौजिया, शरद कुमार दिवाकर, सुमित कुमार शर्मा, लखीमपुर खीरी से महिला जिला अध्यक्ष शाजिया अलवी, सत्येन्द्र कुमार, मुनीश्वर दयाल फौजी, फूल सिंह, अशोक कुमार, अमन कुमार, मनीष कुमार, आकाश राज, राजकुमार, वीर प्रताप सहित तमाम संगठन के कार्यकर्ता एवं धोबी समाज के लोग उपस्थित रहे।


42 views0 comments

Comments


bottom of page