बहराइच- मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत बहराइच-हुज़ूरपुर मार्ग पर स्थित बहराइच इण्डेन गैस एजेन्सी के गोदाम पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि जनपद के लिए 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
श्री कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि शत-प्रतिशत मतदान का सन्देश जन-जन तक पहुॅच जाये। उन्होंने कहा कि एक अभिनव प्रयोग के तौर पर घर के सर्वाधिक पवित्र स्थल रसोई तक शत-प्रतिशत मतदान का सन्देश पहुॅचाये जाने के लिए गैस सिलेण्डर को माध्यम बनाया जा रहा है।
श्री कुमार ने कहा कि बेटी, पत्नी और माॅ का किरदार निभाने वाली महिला के इर्द-गिर्द ही सभी परिवारों का ताना-बाना खड़ा होता है। अगर महिलाओं की बात की जाये, तो चाहे वह गृहणी हों या कामकाजी, शायद आभूषण के बाद उनकी सर्वाधिक पसन्द का सामान गैस सिलेण्डर हीे होता है।
आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा घर हो जिसमें गैस सिलेण्डर का प्रयोग न हो रहा हो। उन्होंने कहा कि गैस सिलेण्डर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का सन्देश देने के पीछे जिला प्रशासन की स्पष्ट मंशा है कि आधी आबादी तक मतदाता जागरूकता का सन्देश मात्र पहुॅचे ही नहीं बल्कि जब-जब घर के सदस्यों के सामने गैस सिलेण्डर आये तो उन्हें मतदाता जागरूकता का सन्देश मिलता रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम के माध्यम से जनपदवासियों से अपील की कि 06 मई 2019 को सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आहवान्ह किया कि अपने रिश्ते-नातेदारों, दोस्तों व आमजन को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता का सन्देश जन-जन तक पहुॅचाये जाने में मीडिया की ओर से सक्रिय सहयोग प्रदान किया जा रहा है, जिससे जिला प्रशासन को अपनी बात लोगों तक पहुॅचाये जाने में काफी आसानी हो रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि मतदाता जागरूकता सन्देश को जन-जन तक पहुॅचाये जाने में इसी प्रकार मीडिया का सहयोग मिलता रहेगा और जनपद 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से यह भी अपेक्षा कि वे कोई ऐसा कार्य न करें जिससे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रभावी आदर्श आचार संहिता का किसी प्रकार से उल्लंघन हो।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लाॅच किये गये सी-विजिल एप को उपयोग कर आमजन भी आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने में जिला प्रशासन की मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के आस-पास कोई ऐसी एक्टिविटी हो रही है जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता है, तो सम्बन्धित व्यक्ति उक्त घटना की फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से एप पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
श्री कुमार ने लोगों का आहवान्ह किया कि कार्यक्रम स्थल से इस बात का संकल्प लेकर जायें कि वह 06 मई 2019 को स्वयं तो मतदान करेंगे ही, साथ ही दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने लोगों से अपील की कि आगामी 06 मई 2019 अनिवार्य रूप से मतदान करें। श्री चैहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशों के अनुसार अब कोई मतदाता अपनी पहचान साबित करने के लिए फोटो मतदाता पर्ची का सहारा नहीं ले सकेगा।
कोई भी मतदाता जो मतदान केे समय एपिक प्रस्तुत नहीं कर सकता है तो उन्हें अपनी पहचान को साबित करने करने लिए आयोग द्वारा सुझाये गये 11 विकल्पों में कोई 01 दस्तावेज़ प्रस्तुत करना होगा। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि गैस सिलेण्डर डिलेवरी मैन के माध्यम से डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता का सन्देश पहुचये जाने का प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम के अन्त में बहराइच इण्डेन गैस एजेन्सी के रोहित सिंह ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गैस एजेन्सी के प्रबन्धक राम चन्दर राव सहित बड़ी संख्या में स्त्री-पुरूष उपभोक्ता तथा गैस सिलेण्डर डिलेवरी मैन मौजूद रहे!
*रिपोर्ट -कैलाशनाथ राना बहराइच*
Yorumlar