top of page
© Copyright

धूमधाम से मनाया गया द्वितीय वार्षिक उत्सव बहराइच

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



कार्यक्रम का फोकस मतदाता दिवस 6 मई 2019 रहा



बहराइच(फखरपुर)थाना बौन्डी अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल मे चौधरी ओमकार नाथ इंटरकालेज में आज द्वितीय वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय रहे। साँसकीर्तिक कार्यक्रम के साथ साथ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान पर विशेष रूप से रहा।इस मौके पर रामचन्द्र सिंह, भगवतीप्रसाद वर्मा, हरद्वारी प्रसाद वर्मा , दिनेश मिश्रा, वीरसेन वर्मा, आदि भारी संख्या मे अभिभावक व गड़मान्य लोग मौजूद रहे।



*रिपोर्ट:- कैलाश नाथ राना नंदवल - बहराइच।*

3 views0 comments

Comentários


bottom of page