top of page
© Copyright

एकता व भाईचारे का प्रतीक है होली मिलन मेला हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में मनाया गया





होली मिलन समारोह एकता व भाईचारा का प्रतीक है। हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में जरवल कस्बा के दशहरा बाग होली मिलन मेला का आयोजन कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी



जरवल कस्बा के संगत मंदिर से भव्य झांकी निकाली गई जो जरवल कस्बा के बीच बाजार से होते हुए जरवल कस्बा के दशहरा बाग पहुंचा जिसमें बच्चों ने नृत्य संगीत कार्यक्रम पर जमकर खेला अबीर- गुलाल व फूलों की होली,



जरवल कस्बा के कई गांव से आई झांकियों की टोली जिसमें भारी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे आए जिससे मेले में भारी संख्या में लोग रहे,

इस मौके पर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, संरक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता, हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना,नवनीत कौशल पिन्टू ,परमेश अग्रवाल पम्मी, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, रमेश चंद्र जायसवाल ,घनश्याम चौरसिया, दीपक गुप्ता, प्रदीप यादव एवं जरवलरोड थाना प्रभारी नवीन कुमार मिश्र व जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह अपने पूरे फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहें।




*रिपोर्ट कैलाशनाथ राना जरवल बहराइच*

Comments


bottom of page