top of page
© Copyright

बहराइचः ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर बाबू की मौत

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



गन्ना कांटे से घर लौट रहे कांटा बाबू को कैसरगंज हुजूरपुर रोड पर सिरौला बाजार में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक फरार हो गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार कर दिया है। हादसे का कारण ट्रैक्टर में सिंगल लाइट होना बताया जा रहा है।

हुजूरपुर निवासी 45 वर्षीय श्रवण कुमार सिंह पुत्र जगदीश सिंह पारले चीनी मिल परसेंडी के दहौरा में कांटा बाबू थे। 21 मार्च को उनका पदम पिछौरा गन्ना कांटा पर स्थानान्तरण हो गया था। मंगलवार की रात सवा 11 बजे वह बाइक से घर लौट रहे थे। विपरीत दिशा से गन्ना लादकर आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने सिरौला बाजार में उन्हें कुचल दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रात में ही उनका पोस्टमार्टम हो गया। बुधवार को दोपहर उनका अन्तिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे अभिषेक ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर पारले चीनी मिल के जीएम अनिल सलूजा, गन्ना प्रबन्धक जगतार सिंह तथा काफी संख्या में क्षेत्रवासी व किसान मौजूद रहे!


*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*

5 views0 comments

Comments


bottom of page