top of page
© Copyright

किसान पीजी कॉलेज में हुआ मृदा व जल संरक्षण पर्यटन विषय पर सेमिनार का आयोजन बहराइच

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



बहराइच : किसान पीजी कॉलेज में बुधवार को यूजीसी के तत्वाधान में मृदा व जल संरक्षण पर्यटन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया सेमिनार की अध्यक्षता के पी सिंह अवकाश प्राप्त जज व सचिव प्रबंध समिति द्वारा किया गया सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में आए प्रोफेसर डॉ राजीव गौड़ विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने सूक्ष्म जीवों के मृदा संरक्षण में योगदान पर प्रकाश डाला अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान के अध्ययन प्रोफेशर सिद्धार्थ शुक्ला ने वर्षा जल के संचय विषय पर जानकारी दी भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ संतोष कुमार यादव ने मृदा क्षरण के कारक तथा संरक्षण के उपायों को बताया छात्रों को भूमि संरक्षण से संबंधित कैरियर में अवसर के बारे में जानकारी प्रदान की गई हिमांशु कालिया पर्यटन विशेषज्ञ ने कतर्नियाघाट को टूरिस्ट के रूप में विकसित करने की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी



कार्यक्रम का संचालन मारुफा मोईन के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एसपी सिंह ने की प्राचार्य ने विश्वविद्यालय से आए हुए मूख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया कार्यक्रम में डॉ विनय सक्सेना डॉ शिवम श्रीवास्तव चीफ प्रॉक्टर डॉ आशुतोष शुक्ल डॉ विवेक दीक्षित राजवीर सिंह डॉक्टर सत्य भूषण सिंह राजकुमार गुप्ता डॉ राहुल सिंह डॉक्टर जी के शुक्ला दीपेंद्र सिंह आनंद पांडे डॉ आनंद श्रीवास्तव डॉ देवेंद्र त्रिपाठी डॉ प्रभात सिंह समेत विभागीय समस्त छात्र व छात्राएं मौजूद रहे,,


*रिपोर्ट कैलाश नाथ राना बहराइच*

10 views0 comments

Comments


bottom of page