हरदोई--टोडरपुर ब्लॉक के हुसेपुर करमाया गाँव मे आज 2 बच्चों के सुखेता नदी में डूब जाने से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी।
हुसेपुर करमाया गाँव के जकील पुत्र वाजिद की पुत्री की बारात जरौली ग्राम से आई थी बारात में जकील के साढ़ू चन्दू निवासी कस्बा पाली हरदोई भी अपने परिवार के साथ आये थे। सभी लोग बारात में मशगूल थे इसी दौरान चन्दू के दोनों बेटे गुलफान 12 वर्ष और सैफान 10 वर्ष खेलते हुए सुखेता नदी की ओर चले गए सैफान जब डूबने लगा तो उसको बचाने को गुलफान पानी मे घुसा और दोनों बच्चे डूब गए गांव वालों ने काफी मशक़्क़त से दोनों को पानी से निकाला तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी । अचानक हुए इस हादसे से चारो ओर चीख पुकार मच गई और शादी की खुशियां मातम में बदल गयी।और कोई भी पुलिस कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई
Comments