बहराइच(फखरपुर) थाना बौन्डी अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल चौराहे पर प्राथमिक विद्यालय जाने वाले मार्ग पर नए विद्युत पोल लगाये गए हैं अभी उसमें सप्लाई चालू नहीं हो पायी है! ट्रैक्टर ट्राली की ठोकर से पोल टूटकर गिर गया ! भीड़भाड़ वाले जगह पर घटना के वक़्त इक्तिफाक से उस समय कोई नहीं था जिससे बड़ी घटना होने से बची !
*रिपोर्ट कैलाश नाथ राना नंदवल बहराइच*
Comentários