जरवल बहराइच
जरवल कस्बा व जरवलरोड एवं मीरगंज मे आज एसएसबी के जवानों ने एवं पुलिस के जवानो ने रूटमार्च निकाल कर सुरक्षा का अहसान दिलाया। इसका नेतृत्व
जरवलरोड थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र कर रहे थे। इस मौके पर जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह अपने पूरे दल बल के साथ मौजूद रहे एवं एसएसबी के जवानो ने जरवलरोड,जरवल कस्बा,जरवल कटरा मीरगंज हरचंदा,आदि गांवो मे रूटमार्च किया। इस मौके पर भारी संख्या मे एसएसबी के जवान व पुलिस के जवान मौजूद रहे।
*रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना बहराइच*
Comentários