top of page
© Copyright

aks योगी सरकार को शिक्षा विभाग पलीता लगा रहा है।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

लखनऊ एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी सरकार सर्व शिक्षा अभियान की योजना पर करोड़ों रुपए खर्च कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेने वाले की इसकी जमकर स्कूल संचालक कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामला मुजफ्फरनगर का है। जहां स्कूल में बच्चों के हाथ में किताबों की जगह झाड़ू थमा कर लगवा रहे है। विद्यालय के ऐसे बद से बदतर हालात देखकर हर कोई यही कहेगा कि अगर ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया?


काफी बार सुर्खियों में रह चुका यह स्कूल वे टीचर का मामला सोंराई गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 2 का है। यहां पढ़ने वाली छात्राएं पढ़ाई की जगह स्कूल में सफाई करती नजर आईं। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वहीं जब स्कूल की शिक्षिका से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि स्कूल में सफाईकर्मी नहीं हैं। जिसके कारण कभी-कभी हम भी झाड़ू लगाते हैं और कभी कभी छात्र छात्राएं झाड़ू लगा लेते हैं। इससे क्या फर्क पड़ता है समय से पहले अगर बच्चे भी झाड़ू वगैरह लगाना सीख लेंगे तो आगे कोई तकलीफ नहीं होगी आप ऐसे ही छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ बना लेते हो आपके पास और कोई काम नहीं है


वहीं खंड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा रामगोपाल वर्मा ने कहा है कि मामले की जांच करवाई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।


11 views0 comments

Comments


bottom of page