top of page
© Copyright

रामगाव पुलिस ने वाहन चेकिग मे वसूले पन्द्रह सौ रुपए बहराइच : भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार था

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




बहराइच : भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार थाना रामगाव पुलिस ने नेवादा मोड़ बैरियर पर दो पहिया एवम् चार पहिया वाहन का गहनता से निरीक्षण किया. एस आई धर्मवीर सिंह व संजय अग्निहोत्री ने चेकिंग के दौरान नौ दो पहिया वाहन से पन्द्रह सौ रुपए वसूला वही छह चार पहिया वाहनों को चेक किया गया इस दौरान का0 सुनील कुमार एवं आधा दर्जन का0 उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष रामगाव जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि संदिग्ध अपराधियो पर कडी नजर है सभी हल्का दरोगा व सिपाही को निर्देश दिया जा चुका है .



*रिपोर्ट.* ...

*कैलाश नाथ राना बहराइच*

8 views0 comments

Comments


bottom of page