हरदोई--लोकसभा चुनाव 2019 रणभेरी बजते ही अलग-अलग दलों ने अपनी अपनी गोटे बिछानी शुरू कर दी है वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष के नेता नरेश अग्रवाल व मल्लावां विधायक आशीष सिंह आशु पर बिलग्राम विधानसभा से पूर्व सपा प्रत्याशी सुभाष पाल ने खुद की हत्या करवाने, परिवार को धमकाने सहित कई आरोप एक प्रेस वार्ता के माध्यम से लगाए है।
मालूम हो कि सुभाष पाल द्वारा एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि होली के दौरान मुझ पर हुए अमानवीय व्यवहार के बारे में चुनाव आयोग को पत्र भेजा गया है जिसमें सपा नेता सुभाष पाल ने बताया है कि दिनांक 22 मार्च 2019 को होली मिलन समारोह में भारी जनसमूह आ जाने के बाद भाजपा के कुछ बड़े नेताओं के कहने पर थाना सुरसा के एसओ संतोष तिवारी भारी पुलिस बल के साथ उसके घर पर पहुंचे ,जहां वह स्वयं मौजूद नहीं था। घर पर उसकी पत्नी व मां से इंस्पेक्टर ने बदसलूकी की और पत्नी को धमकाया कि सुभाष पाल को बोल दो, राजनीति छोड़ दें, जिला छोड़कर चले जाएं, जिले में राजनीति करेंगे तो अच्छा नहीं होगा। दूसरा काम शुरू कर दे। इस दौरान सुभाष पाल की मां ने इससे इतर कहा, कोई भी काम का क्या मतलब है तो इंस्पेक्टर ने कहा कि गडरिया जाति के हो, चाहो तो भैंस पाल लो लेकिन राजनीति छोड़ दे। वरना तेरा बेटा मारा जाएगा। किसी मामले में जेल भेज दिया जाएगा। जब वापस घर आया तो इसकी जानकारी दौरान समाजवादी पार्टी गठबंधन के चलते बहुजन समाज पार्टी के नेताओं की जानकारी दी तो उन लोगों में काफी रोष था। इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष व बसपा जिला अध्यक्ष सुभाष पाल सपा प्रत्याशी उषा वर्मा गठबंधन प्रत्याशी समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय नरेश अग्रवाल के खिलाफ प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग से भी इस मामले में शिकायत कर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई
Комментарии