बहराइच जिला कारागार के काल कोठरी में सिसकियां भरी मौत एक बार फिर से जिला कारागार में कैदी की मौत हो गई मौत का कारण वही पुराना राग अलापा जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के कारण कैदी की मौत हो गई कैदी का नाम इलियास था उसकी उम्र 50 वर्ष थी और 419,420,467,468,471 IPC में विचाराधीन मामले में सजा काट रहा था जेल प्रशासन का काला चेहरा एक बार फिर सामने आया जब मुर्दा कैदी को जिंदा करने के लिए जिला अस्पताल 5:50 मिनट पर लाया गया कैदी की मौत तो जेल की काल कोठरी में ही हो गई थी लेकिन जेल प्रशासन अपने ऊपर कोई इल्जाम नहीं लेना चाहता और अपने आप को बाइज्जत बरी करने के लिए मृतक कैदी को जिला अस्पताल भेज दिया गया और उसे पूर्ण रूप से एडमिट कराने की योजना बना ली गई लेकिन मामला प्रकाश में तब आ गया जब कुछ मीडिया कर्मी वहीं खड़े हुए थे और अचानक मीडिया कर्मियों को देखकर जेल प्रशासन के पैरों के नीचे जमीन खिसक गई और वह क्या करें या कुछ समझ में नहीं आ रहा था इसलिए मृतक कैदी को जिला अस्पताल में छोड़कर ही भाग निकले जेल प्रशासन कर्मी क्या जेल प्रशासन पूरी तरीके से अपाहिज हो गया है या अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए हर बार नई चाल चलता है लेकिन जेल प्रशासन के मंसूबों पर पानी फिरता हर बार नजर आ रहा है या कोई पहली घटना नहीं इससे पहले 8 मौतें जेल की काल कोठरी में हो चुकी हैं और पिछली मौत के दौरान जिला न्यायधीश और जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण भी किया था इसके बावजूद भी जेल प्रशासन अपनी कारनामों से बाज नहीं आ रहा पता नहीं जेल प्रशासन की क्या दुश्मनी है कैदियों से कि उनके साथ कसाईयो से भी ज्यादा बुरा बर्ताव किया जाता है
बाईट-: मुमताज रसूल कैदी का लड़का
Comments