बहराइच(फखरपुर) बौन्डी, थाना अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल मे स्थान बन्दरवा बाबा पर बीती रात शनिवार से दिनाक 27-3-2019दिन बुधवार तक बुढ़वा मंगल मेला का सुभारम्भ रामलीला कमेटी नंदवल द्वारा किया गया है! जिसमें रामलीला
का मंचन नारद मोह से शुरू होकर धनुष यज्ञ, राम विवाह होकर सम्पन्न होगा!
बुढ़वा मंगल मेला नंदवल विगत लगभग40 बरसों से बराबर होता चला आ रहा है! उसी क्रम में इस वर्ष भी मेले का आयोजन राम लीला कमेटी के द्वारा किया गया है ! रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राम चन्द्र वर्मा ने कुछ विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्री विनोद कुमार वर्मा के द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया ! मेले में जम्पिंग व राउंडिंग झूला बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है! इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य विशाल सिंह(मुन्ना भैया), रामकुमार जायसवाल, राम वचन सोनी , मलखे पाल , अनिल वर्मा , किरपा राम , सत्येंद्र वर्मा,श्रीनिवास वर्मा, शिवम वर्मा, जगरूप भास्कर, जोखे लाल सोनी , सुकई वर्मा , राजेंद्र वर्मा, संगम लाल , राजेश श्रीवास्तव आदि तमाम लोग मौजूद रहे !
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*
コメント