जरवल कस्बा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व वहीं, पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय
- aapkasaathhelplinefoundation
- Mar 24, 2019
- 1 min read
जरवल कस्बा के हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना के आवास पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया होली। रंगों के इस पावन पर्व होली की धूम मे बच्चें बूढ़े एवं बड़े महिलाएं या हो बुजुर्ग सब पर चढ़ा पावन पर्व होली का रंग,
सभी लोग रंगों में सराबोर हो मना रहे होली हर साल की तरह आज भी सैयद जाफर मेहंदी एडवोकेट तथा उनके पुत्र अब्बास मेहंदी हैदर मेहंदी ने भी खेली होली,तथा
एक दूसरे को गले मिलकर दी बधाई,
वहीं जरवलरोड थाना प्रभारी नवीन मिश्रा व जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह अपने पूरे दल बल के साथ जरवल व आस पास के सभी क्षेत्रों का बराबर दौरा करते रहे, पुलिस प्रशासन की सक्रियता से होली का त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न हुआ।
*रिपोर्ट कैलाश नाथ राना जरवल बहराइच*
Comments