top of page
© Copyright

मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष आधा दर्जन लोग घायल ट्रामां सेंटर रेफर फतेहपुर

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जरखा में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले मारपीट में आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिनको ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है




पीड़ित कुलदीप का कहना है कि उससे होली के दिन मीट मुर्गा बनाने को लेकर मामूली कहा सुनी हूई थी और वह वहां से चला आया था आज सुबह करीब 7 बजे वह अपने घर पर मौजूद था इतने में गाँव के ही विपक्षी लोचन पुत्र राम गुलाम, अमित व सुमित पुत्र राम लोचन गुरबेश पुत्र बद्री प्रसाद व सत्यवान ने घर पर लाठी डंडा व बांका लेकर आये और हमला बोल दिया जिससे घर में मौजूद संदीप, शुभाषिनि, बविता, उमाशंकर को समेत कई लोगों को बहुत बुरी तहर से मारापीटा जिसमे उमाशंकर मौके पर ही बेहोश हो गया सभी घायलों को ग्रामीणो की मदद से नजदीकी स्वास्थ केन्द्र में ले जाया गया जहां मौजूद डाक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया



इस मामले में कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की पीडित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जा रही है।


*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना*

11 views0 comments

Comments


bottom of page