top of page
© Copyright

डीजीपी मुख्यालय ने सभी जोन के अपर पुलिस महानिदेशको को पत्रकारो की समास्या

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

लखनऊ





*👉डीजीपी मुख्यालय ने सभी जोन के अपर पुलिस महानिदेशको को पत्रकारो की समास्याओं को समाधान करने के निर्देश दिये*_



*👉लखनऊ पुलिस महानिदेशक ने सभी जोन के अपर पुलिस महानिदेशको को पत्रकारो की समास्याओं के समाधान करने के निर्देश दिये और लोकसभा चुनाव मे समाचार संकलन मे पूरी मदद करने के निर्देश दिये है।*



*👉आई०जी० कानून ब्यवास्था प्रबीण कुमार की ओर से जारी आदेश मे कहा गया है कि पत्रकारो को समाचार संकलन मे जिला व थाना स्तर पर पूरा सहयोग करे*



*👉अखिल भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष उमेश चन्द्र द्विबेदी के पत्र का संग्यान लेते हुए पुलिस महानिदेशालय ने यह आदेश जारी किया है इसमे पत्रकारो के सम्मान व सुरक्षा का बिशेष ख्याल रखने उत्पीडन की शिकायतो का त्वरित निपटारा लोकसभा चुनाव की आड लेकर पूर्बाग्रह से ग्रस्त हो 107/ व 116 की कार्यवाई न करने और पुलिस कार्यालय आने वाले पत्रकारो के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये गए है।*



*👉यदि किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा पत्रकारों से अभद्रता की जाती है तो सीधे आईजी कानून व्यवस्था को 9454400163 नम्बर पर पत्रकार अपनी बात कह सकते हैं।*

6 views0 comments

Comments


bottom of page